12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कोसी व सीमांचल में मंडरायेंगे नेताओं के हेलीकाप्टर

अब कोसी व सीमांचल में मंडरायेंगे नेताओं के हेलीकाप्टर वोट के नाम पर फिर कोसी के विकास के लिए होंगे बड़े-बड़े वादे अभय कुमार मनोज / सहरसाबिहार विधानसभा चुनाव-2015 के चुनावी महासमर के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नेताओं का तूफानी दौरा आखिरी चरण में होने वाले विस क्षेत्रों पर अब शुरू होने लगा […]

अब कोसी व सीमांचल में मंडरायेंगे नेताओं के हेलीकाप्टर वोट के नाम पर फिर कोसी के विकास के लिए होंगे बड़े-बड़े वादे अभय कुमार मनोज / सहरसाबिहार विधानसभा चुनाव-2015 के चुनावी महासमर के तीसरे चरण के चुनाव के लिए नेताओं का तूफानी दौरा आखिरी चरण में होने वाले विस क्षेत्रों पर अब शुरू होने लगा है. तीन चरण के चुनावी दौरे में एनडीए व महागठबंधन के स्टार प्रचारक मतदाताओं को अपने-अपने पाले में करने के लिए विकास की बात को छोड़ अगड़ी-पिछड़ी व एक दूसरे पर प्रहार कर वोट की खातिर हर नुस्खे का इस्तेमाल किया. नेताओं द्वारा एक-दूसरे के ऊपर तीखे जुबानी बयान भी इन तीन चरणों के चुनावी प्रचार में खूब उछले. इन चुनावी दौरे के बीच संपन्न दूसरे चरण के मतदान के बाद से ही बिहार की सत्ता के लिए मुख्य रूप से प्रखर एनडीए व यूपीए गठबंधन के नेताओं ने बिहार में अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे भी शुरू कर दिये हैं. लेकिन कोसी और सीमांचल क्षेत्र से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पार्टी जाप की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता. जो लगभग सभी सीटों पर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए और पार्टियों की तरह ही दिन रात जुटी है. कोसी व सीमांचल में होगा जोर बिहार की सत्ता पर काबिज एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद की पार्टी राजद से गठबंधन के बाद बिहार के लिए किये गये विकास को गिनाते सत्ता को पुन: पाने के लिए जहां आश्वस्त हैं. वहीं एनडीए गठबंधन बिहार में भाजपा के सत्ता से हटने के बाद लालू-नीतीश के मिलन को जंगलराज-2 की संज्ञा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास मॉडल को बिहार में उतारने की बात कर सत्ता को पाने के लिए पूरी ताकत से लगी है. दोनों ही गठबंधन के लिए कोसी व सीमांचल में आखिरी चरण में होने वाले चुनाव सत्ता तक पहुंचाने के लिए अहम माना जा रहा है. हालांकि कोसी की 13 सीट में मात्र एक सीट पर ही भाजपा का कब्जा है. शेष 12 सीट गठबंधन के पास है. जिसे फिर से हासिल करने के लिए लालू-नीतीश कोसी क्षेत्र में आखिरी चरण के दौरे में कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहेंगे. वहीं सीमांचल क्षेत्र में भी महागठबंधन की पैठ को मजबूती रूप से देखा जा रहा है. जिसे तोड़ने के लिए एनडीए गठबंधन के नेता भी अंत तक महागठबंधन के किले को ध्वस्त करने में ताबड़तोड़ चुनावी सभा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक नवम्बर को मधेपुरा में चुनावी रैली पहले से ही प्रस्तावित है और भी एनडीए के कई स्टार प्रचारक कोसी व सीमांचल के क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा कर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए मेहनत करेंगे. जबकि जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव खुद अपने पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और इन क्षेत्रों में उनका तूफानी दौरा जारी है. फिर उकेरेंगे कोसी क्षेत्र की गरीबी कोसी व सीमांचल क्षेत्र की सीटों को पाने के लिए नेताओं के उड़नखटोले आसमान में मंडराते नजर आयेंगे. उड़नखटोले से जमीन पर पैर रखते ही नेताओं की बोली हर बार की तरह कोसी क्षेत्र की गरीबी व भूखमरी को केन्द्रित रखकर ही क्षेत्र की भोली-भाली जनता को उनके हक व अधिकार दिलाने की बात कहकर क्षेत्र की गरीबी को उकेरने का काम करेंगे. अगड़ी-पिछड़ी, जात-पात की बात कर गरीबों के वोट को पाना चाहेंगे. नेताओं के इन्हीं वादों के बीच क्षेत्र का विकास हर बार की तरह इस चुनाव में भी मुद्दा नहीं बन पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें