मुहर्रम मेले में मारपीट, तीन जख्मी सिमरी नगर. नगर पंचायत अंतर्गत रानी हाट में मुर्हरम के मेला में कमेटी के सदस्यों व कुछ युवकों में हुई हाथपाई में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम मेले में लगे डिजनीलैंड में ब्रेक डांस झूला देखने पांच युवक बिना टिकट के पहुंचे. इसका कमेटी के लोगों ने विरोध किया. इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसी दौरान कमेटी के मो काशिक, मो कैफ, मो कालू जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र यादव सदल बल घटनास्थल पहुंचे व मामले की जानकारी ली. घटना के बाद मेले में भगदड़ मच गयी. सड़क हादसे में एक की मौतसौर बाजार / बैजनाथपुर. टैंपो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत व दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार की देर शाम को सहरसा से नारायण महतो अपने पुत्र का इलाज करवाकर वापस घर डूमरा सोनवर्षा राज अॉटो से लौट रहे थे. आने के क्रम में सौर बाजार थाना क्षेत्र के अर्राहा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से सीधी टक्कर में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उस पर सवार बीमार पुत्र गौतम एवं अन्य एक सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक की पत्नी चंदन देवी के लिखित आवेदन पर अर्राहा गांव निवासी दरबारी साह की ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. मुहर्रम मेला का आयोजननवहट्टा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा इमामबाड़ा में मुर्हरम मेला का आयोजन किया गया. मौके पर युवाओं ने अपने-अपने करतब दिखाये. इस आयोजन में मो सफेजुल, समशो कमर, सफिउल्लाह कारी, मो शौकत, शमशाद आलम, मंजूर आलम सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा. मेला को लेकर प्रशासन सख्त सत्तर कटैया. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित मुहर्रम मेला के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. थानाध्यक्ष मो सरबर आलम ने बताया कि पटोरी, औकाही, शाहपुर, सत्तर, बिजलपुर, आरण, हकपाड़ा आदि जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम त्योहार संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. शनिवार को ताजिया मिलन के दौरान प्रशासनिक तैयारी दुरुस्त रहने के कारण कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना का खबर नहीं मिली. इधर क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को लेकर हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है जो क्षेत्रवासियों के लिए मिसाल कायम करती है. टीएचआर वितरण आज सत्तर कटैया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सोमवार को टीएचआर का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी सीडीपीओ राजकुमारी सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सामान्य टीएचआर का वितरण किया जायेगा. खिलाड़ियों ने दिखाया करतब सौर बाजार. वर्षों से पुराना हाईस्कूल के मैदान पर आयोजित दो दिवसीय मुहर्रम मेला शनिवार की शाम से शुरू हो गया. आयोजित मेला में समिति द्वारा आमंत्रित किये गये खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों का रणगाह में करतब दिखा कर दर्शकों को आनंदित किया गया. मेला में सौर बाजार, सौर बाजार वार्ड नंबर-तीन व हनुमाननगर से आये ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सअनि मनोज शर्मा, बीईओ अरुण कुमार सिंह, सदल-बल सक्रिय देखे गये. मेला समिति की ओर से मो इस्लाम, मो चुन्ना, मो गफ्फार खां, मो अब्बास समेत दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय बने रहे. निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं की बैठक सत्तर कटैया. महिषी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व जिप सदस्य पूनम देव ने रविवार को बिहरा स्थित अपने निजी आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी. बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूरे विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी और प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. बैठक में मौजूद वक्ताओं ने प्रत्याशी को ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ तथा संघर्षशील बताते हुए प्रचार अभियान को और तेज करने की बात कही. बैठक में बरहसेर पंचायत के मुखिया मनोरंजन पांडेय, ब्रह्मदेव मुखिया, दिनेश निषाद, बबलू पासवान, भगवान झा, कमलेश्वरी यादव, महेश चौधरी, बबलू सिंह, नंदन ठाकुर, बनारसी शर्मा, नारायण पांडेय, ध्यानी पासवान, शैलेन्द्र झा आदि मौजूद थे. बूथ स्थानांतरित नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे वोट बहिष्कार बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पूर्वी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय दुहबी महियाम वार्ड नंबर 10 में मतदान केन्द्र संख्या 281 व 282 पर राघो घाट में लगभग 10 फीट पानी को देखकर वार्ड नंबर 10 व 11 के महिला-पुरुष मतदाताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. वहीं स्थानीय मुखिया प्रत्याशी उमेश मंडल ने कहा कि सौर बाजार प्रखंड के बीडीओ बाबूलाल पासवान को इसकी सूचना भी दी गयी. लेकिन बीडीओ ने कहा कि 117 बूथों की रिपोर्ट तैयार कर आगे बढ़ा दिया है. अब परिवर्तन नहीं हो सकता है. ग्रामीण इस बूथ निर्धारण से निराश हैं. ग्रामीणों ने आपस में निर्णय लेकर आवेदन देकर आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक विद्यालय दुहबी के बूथ को निरस्त कर एनपीएस घोघन स्थान दुहबी रखने की मांग की है. इस विद्यालय में शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था उपलब्ध है. वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 के मतदाताओं का मतदान केन्द्र राघोघाट के निकट प्राथमिक विद्यालय दुहबी में है. चारों वार्ड मिलाकर कुल 25 सौ मतदाता हैं. ग्रामीणों ने धार में पानी को देखते हुए आक्रोश में कहा कि अगर वार्ड नंबर 10, 11 के बूथ को निरस्त कर एनपीएस दुहबी में नहीं आया, तो वोट बहिष्कार के लिए हम सभी ग्रामीण तैयार रहेंगे.
BREAKING NEWS
मुहर्रम मेले में मारपीट, तीन जख्मी
मुहर्रम मेले में मारपीट, तीन जख्मी सिमरी नगर. नगर पंचायत अंतर्गत रानी हाट में मुर्हरम के मेला में कमेटी के सदस्यों व कुछ युवकों में हुई हाथपाई में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम मेले में लगे डिजनीलैंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement