12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा पर चार दिवसीय मेला का आयोजन

दुर्गापूजा पर चार दिवसीय मेला का आयोजन कहरा. प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक मां दुर्गा मेला मध्य टोला पटुआहा में चार दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. शत्रुघ्न यादव उर्फ कारी की अध्यक्षता में आयोजित मेला का समाजसेवी अमरेन्द्र झा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. श्री झा ने कहा कि मेला के आयोजन से […]

दुर्गापूजा पर चार दिवसीय मेला का आयोजन कहरा. प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक मां दुर्गा मेला मध्य टोला पटुआहा में चार दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. शत्रुघ्न यादव उर्फ कारी की अध्यक्षता में आयोजित मेला का समाजसेवी अमरेन्द्र झा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. श्री झा ने कहा कि मेला के आयोजन से सामाजिक सौहार्द एवं समरसता कायम होती है. बताया गया कि शनिवार को शांतिपूर्ण रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस मौके पर सदर थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ मौजूद थे. ग्रामीण मेला कार्यकर्ता शिवनारायण यादव, महेश्वरी शर्मा, अमरेन्द्र झा, पप्पू कुमार, संतोष झा, भवेश आदि मौजूद थे. नम आंखों से दी मां दुर्गा को विदाई पतरघट. ‘कखन हरब दुख मोर हे मां भगवती, जब छले धन बल नित्य आबे पाहुन, घटि गेले धन बीत हटी गले पाहुन, हित बंधु छोड़लक द्वार हे मैया’ समदाउन गीत गाते हुए विनशपुर में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से गुरुवार को मां दुर्गा को विदाई दी. विसर्जन के समय विशनपुर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मां भगवती सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को विसनपुर महादेव स्थान मंदिर के समीप बने पोखर किनारे धान, दही एवं अन्य सामग्री लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की पूजा अर्चना की गयी. मेला में आये श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए दुर्गा पूजा न्यास समिति विशनपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पप्पू, पंकज सिंह, बौआ सिंह, पंसस शंकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह राणा, प्रीत सिंह, रोहित कुमार सिंह, पप्पू यादव तूफानी सहित न्यास समिति विशनपुर के सक्रिय सदस्यों द्वारा गाडि़यों के आवागमन को सुचारु रखने से लेकर मेला में किसी प्रकार भक्तों को दिक्कत नहीं हो, उसका खास ख्याल रखा जा रहा था. मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम द्वारा दर्जनों एसएसबी जवानों के साथ लगातार घूम-घूमकर जायजा लिया जा रहा था. फोटो- पूजा 32 – मूर्ति विसर्जन के लिए पोखर में ले जाते श्रद्धालु.संकीर्तन का आयोजनबनमा ईटहरी. बनमा प्रखंड के परसबन्नी मोड़ के निकट मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थान की शांति देवी एवं उनके सहयोगी के द्वारा भव्य संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. मेला कमेटी के अध्यक्ष सचिन्द्र यादव ने बताया कि बनमा प्रखंड में एकमात्र दुर्गा पूजा का आयोजन इस वर्ष किया गया. कमेटी के सदस्य रंजन यादव, अश्नील कुमार, विष्णुदेव शर्मा, सती शर्मा, मिथिलेश यादव, ललन यादव, रमेश कुमार, संजय यादव, सती शर्मा, ललितेश कुमार झा, हीरा झा, महेश कुमार, पप्पू झा, अमरेन्द्र यादव, दिलीप यादव आदि मौजूद थे. शारदीय नवरात्र संपन्न महिषी. मुख्यालय स्थित सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा स्थान कारू खिरहरि मंदिर सहित क्षेत्र के सभी पूजा गृहों व स्थलों पर शक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रा श्रद्धा व भक्तिभाव से संपन्न हुआ. इसके अतिरिक्त कारू खिरहरि स्थान, वीरगांव पूर्वी व पश्चिमी, भेलाही खुर्द, पचभिंडा, मनोवर सहित अन्य मेला स्थलों पर मैया जागरण व आर्केष्ट्रा के द्वारा दर्शकों के मनोरंजन की व्यवस्था की गयी. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मूर्ति विसर्जन संपन्न हुआ. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, जलई ओपी अध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह सहित सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों ने मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी सहभागिता दी. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें