12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससमय व नर्धिारित रूट से करना होगा मूर्ति विसर्जन

ससमय व निर्धारित रूट से करना होगा मूर्ति विसर्जन सदर एसडीपीओ ने शहरी क्षेत्र के 10 पूजा स्थलों के लिए जारी किया रूट चार्ट प्रभात खास प्रतिनिधि, सहरसा सिटी. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन काफी सजग है. जिले में पांचवें चरण के तहत पांच […]

ससमय व निर्धारित रूट से करना होगा मूर्ति विसर्जन सदर एसडीपीओ ने शहरी क्षेत्र के 10 पूजा स्थलों के लिए जारी किया रूट चार्ट प्रभात खास प्रतिनिधि, सहरसा सिटी. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन काफी सजग है. जिले में पांचवें चरण के तहत पांच नवम्बर को होने वाले चुनाव से पूर्व हिंदुओं की महान आस्था का पर्व दुर्गा पूजा व मुसलमानों के मुहर्रम पर्व में शांति बनाये रखने के लिए प्रशासन छोटी से छोटी बातों पर ध्यान दे रहा है. हालांकि जिले में पूर्व में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने के कारण जिले के अधिकारी पूर्व की तरह इस बार भी दोनों समुदायों का पर्व शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो. इसके लिए पूरी तरह तत्पर हैं. शनिवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध विश्वास के वेश्म में अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु आईपीएस पोलस्त कुमार व सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गहन विचार विमर्श कर जिला मुख्यालय के 10 जगहों पर होने वाली पूजा व मूर्ति विसर्जन के लिए रूपरेखा तैयार की. जिसे सख्ती से पालन करवाने का निर्देश सदर थानाध्यक्ष को दिया गया. निर्धारित रूट से करना होगा विसर्जन अधिकारियों ने किसी भी तरह की अनहोनी न हो, इसके लिए सभी पूजा स्थलों से होने वाले विसर्जन के लिए अलग-अलग रूट व समय निर्धारित किया. थाना चौक : शहर के थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर से होने वाली विसर्जन के लिए 23 अक्टूबर को तीन बजे अपराह्न से पांच बजे शाम तक का समय दिया गया. निर्धारित समय में कमेटी के लोग मूर्ति के साथ डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी चौक होते हुए रहुआमणि नहर में मूर्ति विसर्जन करेंगे. प्रशांत सिनेमा रोड : प्रशांत सिनेमा रोड स्थित दुर्गा मंदिर पूजा कमेटी को मूर्ति विसर्जन के लिए 23 अक्टूबर को 12 बजे दोपहर से आठ बजे शाम तक समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय में कमेटी के सदस्य पूजा स्थल से मीरा सिनेमा रोड, चाणक्यपुरी, पंचवटी चौक, गंगजला चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, शहीद चौक, भीआईपी रोड, तिवारी टोला होते हुए पटुआहा स्थित तिलावे नदी में मूर्ति विसर्जन करेंगे. बड़ी दुर्गा मंदिर : शहर के सब्जी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर से कलश विसर्जन 22 अक्टूबर को आठ बजे रात्रि से 10 बजे रात्रि को होगा. इस दौरान कलश के साथ लोग चांदनी चौक, कपड़ापट्टी, डीबी रोड, थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, गांधी पथ, धर्मशाला रोड, बनगांव रोड होते हुए मसोमात पोखर में विसर्जित करेंगे. पंचवटी चौक : पंचवटी चौक स्थित दुर्गा मंदिर से 23 अक्टूबर को नौ बजे रात्रि से 11 बजे रात्रि के बीच मूर्ति विसर्जन होगा. मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ भक्त गंगजला चौक, थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, सब्जी बाजार होते हुए चांदनी चौक, महावीर चौक, दहलान चौक, अशोक सिनेमा रोड होते हुए गांधी पथ स्थित झांसी पोखर में विसर्जन करेंगे. कचहरी ढ़ाला : कचहरी ढ़ाला स्थित दुर्गा मंदिर का कलश 23 अक्टूबर को सुबह नौ बजे विसर्जित होगा. इसके लिए भक्त कचहरी चौक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौक होते हुए व्यवहार न्यायालय के पश्चिम पोखर में कलश विसर्जित करेंगे. पुरानी जेल मारूफगंज : शहर के पुरानी जेल के नाम से जाना जाने वाला मारूफगंज में होने वाली पूजा का कलश 23 अक्टूबर को डेढ़ बजे दिन में मसोमात पोखर में विसर्जित किया जायेगा. कलश, पूजा स्थल से मारूफगंज होते हुए महावीर चौक होते हुए महावीर चौक से मसोमात पोखर जायेगी. कॉलेज गेट : एमएलटी कॉलेज गेट पर होने वाली पूजा का कलश 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे होगा. कलश पूजा स्थल से हटियागाछी, सहरसा बस्ती, पटुआहा होते हुए तिलावे नदी में कलश विसर्जन करेंगे. रेलवे कॉलोनी : रेल कर्मियों द्वारा बंगाली बाजार ढ़ाला से पूरब की जाने वाली पूजा का कलश 23 अक्टूबर को रात्रि नौ बजे से 11 बजे के बीच तिलावे नदी में विसर्जित की जायेगी. इसके लिए पूजा स्थल से रेलवे कॉलोनी होते हुए प्रशांत मोड़, पूरब बाजार, हटियागाछी, तिवारी टोला होते हुए पटुआहा जाने वाले मार्ग का प्रयोग किया जायेगा. जेल कॉलोनी : जेल कर्मियों द्वारा मंडलकारा के समीप आयोजित की जाने वाली पूजा मूर्ति 23 अक्टूबर को दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे के बीच करेंगे. इसके लिए पूजा स्थल से जेल रोड होते हुए पुलिस लाइन से मत्स्यगंधा झील में मूर्ति विसर्जन करेंगे. सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था : सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है. सभी पूजा कमेटी को मूर्ति विसर्जन व अन्य कार्यक्रमों के लिए लाइसेंस जारी किया गया है. पूजा पंडाल से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा अभूतपूर्व रहेगी. वरदीधारी पुलिस अधिकारी व जवान के अलावे सादी वरदी में अधिकारी व जवान पंडाल से लेकर सड़क तक तैनात रहेंगे. इसके अलावे विशेष गश्ती दल भी तैनात रहेंगे, जो हरेक गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे. किसी भी हालत से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. प्रशासन के दिशा निर्देश का अवहेलना करने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं मूतर्ति विसर्जन के मार्ग में पड़ने वाले मस्जिद, गांधीपथ, चांदनी चौक, हटियागाछी, सहरसा बस्ती में अलग से पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे. 21 को बलिप्रदान : पूजा के नवमी के दिन 21 अक्टूबर को पंचवटी चौक स्थित दुर्गा मंदिर में बलिप्रदान होगा. वहीं 22 अक्टूबर को कॉलेज मैदान में शाम सात बजे रावण वध एवं चौठारी पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम मंे भी अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है. बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित : पूजा को लेकर शहर में काफी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के साथ-साथ शहर में यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह सुदृढ़ रहेगी. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध विश्वास ने आदेश जारी कर यातायात प्रभारी सअनि नागेन्द्र राम को इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में एसडीपीओ श्री विश्वास ने रिफ्यूजी कॉलोनी चौक, चांदनी चौक, तिवारी चौक व थाना चौक पर बैरियर लगाने, 20 से 23 अक्टूबर तक शहर में बड़ी वाहनों के आगमन पर रोक लगाने, दोनों एफसीआई गोदाम प्रबंधक को अपने स्तर से वाहनों पर रोक लगाने, चार दिनों तक डीबी रोड, शंकर चौक एवं थाना चौक तक दोनों ओर से चार पहिया वाहनों व दो दो पहिया वाहनों पर पूर्णत: रोक रहेगी. इसके अलावे नो इंट्री के समय के बाद यातायात प्रभारी सुविधानुसार नौ बजे रात्रि के बाद भी शहर में नो इंट्री लगायेंगे. एसडीपीओ ने कहा कि परिचारी प्रवर को शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सअनि संवर्ग के तीन पदाधिकारी व 40 सिपाही यातायात प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. फोटो- नक्शा 15 – मूर्ति विर्सजन व ट्रैफिक को लेकर बनाया गया रूट चार्टफोटो- एसडीपीओ 16 – सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें