आचार संहिता उल्लंघन पर होगी गिरफतारी: एसडीएम फोटो- मधेपुरा 16कैप्शन- सदर अनुमंडल में नामांकन के लिए तैयार सदर एसडीएम सहित अन्य प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवार नामांकन परचा दाखिल नहीं किया. हालांकि सदर अनुमंडल कार्यालय में मधेपुरा विधानसभा के लिए नगर परिषद के मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलू व राजद विधायक चंद्रशेखर ने एनआर कटाया. वहीं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए जदयू विधायक रमेश ऋषिदेव, संजय पासवान एवं अगम लाल ऋषिदेव ने एनआर कटा कर राशि जमाया कराया. सदर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को सदर एसडीओ संजय कुमार निराला, डीसीएलआर कृष्ण मोहन, शंकरपुर बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, मुरलीगंज बीडीओ नामांकन के लिए पूरे महकमा के साथ तैयार थे. वहीं गम्हरिया बीडीओ पूजा हेल्प डेस्क को संभाल रही थी. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के दोनों तरफ बैरेकेटिंग की गयी थी. मौके पर दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे. नामांकन को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद मौके पर सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने कहा कि शांतिपूर्ण नामांकन के लिए कार्यालय परिसर में हेल्प डेस्क बनाया गया है. वहीं मुख्य मार्ग पर यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं हो नया रूट बनाया गया है. प्रत्याशी शिव मंदिर के बगल से अनुमंडल कार्यालय पहुंच सकते है. प्रत्याशी पांच समर्थक के साथ ही अनुमंडल कार्यालय में प्रवेश करेंगे. यदि दस प्रस्तावक होंगे तो आरओ बारी बारी से बुला कर जांच करेंगे. एसडीएम ने कहा कि नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर वाहनों को जब्त कर गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि छह राष्ट्रीय दल व चार राज्य स्तरीय दल के एक प्रस्तावक से नामांकन वैध होगा. वहीं उन्होंने बताया कि फार्म 26 में कोई भी उम्मीदवार कोई कॉलम नहीं छोड़ेंगे. खाली कॉलम में नली या शून्य लिखना अनिवार्य है. प्रत्याशियों की सुविधा के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी हैं. यदि किसी प्रत्याशी के गाड़ी में दूसरे प्रत्याशी का प्रचार सामाग्री मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सदर एसडीएम के अलावा अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
आचार संहिता उल्लंघन पर होगी गिरफतारी: एसडीएम
आचार संहिता उल्लंघन पर होगी गिरफतारी: एसडीएम फोटो- मधेपुरा 16कैप्शन- सदर अनुमंडल में नामांकन के लिए तैयार सदर एसडीएम सहित अन्य प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवार नामांकन परचा दाखिल नहीं किया. हालांकि सदर अनुमंडल कार्यालय में मधेपुरा विधानसभा के लिए नगर परिषद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement