विधान सभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, नामांकन प्रारंभ फोटो – 16कैप्सन – प्रेस वार्ता करते डीएम.प्रतिनिधि, सुपौलजिले में पांचवें चरण के तहत होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले के सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर एवं निर्मली विधान सभा क्षेत्र में नामांकन का कार्य प्रारंभ हो गया. जो आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा. 16 अक्टूबर को प्राप्त नामांकन की संवीक्षा एवं 19 अक्टूबर को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. यह बातें जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू ने गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. डीएम श्री डू ने कहा कि नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. बताया कि नामांकन के प्रथम दिन सुपौल विधान सभा क्षेत्र से एक नामांकन प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी को चार प्रस्तावक एवं तीन वाहन के साथ निर्वाची कार्यालय पहुंचने की अनुमति दी गयी है. इससे अधिक भीड़ जमा होने पर निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीएम श्री डू ने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के पांचों विधान सभा क्षेत्र में एक एक प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा एक व्यय प्रेक्षक भी प्रतिनियुक्त किया गया है. व्यय प्रेक्षक के रूप में आइआरएएस पदाधिकारी आसवा मनोज ने जिले में योगदान दे दिया है. व्यय अनुश्रवण हेतु कुल 44 दल का गठन किया गया है. एसएसटी व एफएस टीम द्वारा जिले में अब तक 06 लाख 21 हजार 750 रुपये एवं 04 लाख 86 हजार 860 नेपाली करेंसी जब्त किया गया. जबकि अवैध शराब के विरुद्ध अब तक की गयी 112 छापेमारी में कुल 1872 लीटर शराब जब्त किया गया है. जिसका मूल्य दो लाख रुपये से अधिक आंका गया है. आचार संहिता उल्लंघन के पांच मामले अब तक दर्ज किये जा चुके हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका टोल फ्री नंबर 18003456391 है. इसके अलावा अन्य पांच दूरभाष नंबर भी स्थापित किये गये हैं. डीएम श्री डू ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव कराने के प्रति कृत संकल्प है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास आदि मौजूद थे.
विधान सभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, नामांकन प्रारंभ
विधान सभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, नामांकन प्रारंभ फोटो – 16कैप्सन – प्रेस वार्ता करते डीएम.प्रतिनिधि, सुपौलजिले में पांचवें चरण के तहत होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले के सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर एवं निर्मली विधान सभा क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement