12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी में डूबने से दो किशोर की मौत

कोसी में डूबने से दो किशोर की मौत प्रतिनिधि, महिषीप्रखंड क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल गांव में कोसी नदी में डूबने से 15 वर्षीय दो किशोर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार कालीकांत चौधरी का पुत्र कौशल व मदन झा का पुत्र मनीष बुधवार की सुबह नदी में स्नान करने गया था. […]

कोसी में डूबने से दो किशोर की मौत प्रतिनिधि, महिषीप्रखंड क्षेत्र के बघवा पंचायत के गंडौल गांव में कोसी नदी में डूबने से 15 वर्षीय दो किशोर की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार कालीकांत चौधरी का पुत्र कौशल व मदन झा का पुत्र मनीष बुधवार की सुबह नदी में स्नान करने गया था. जहां दोनो की डूबने से मौत हो गयी. इस बाबत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही दसवीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना स्थानीय मुखिया कामिनी देवी ने जलई थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सीओ रमण कुमार वर्मा को कराते हुए तत्काल रुप से मृतक परिवार को सहायता देने की मांग की. सीओ ने तत्क्षण ही आपदा से प्रशिक्षित गोताखोरों को शव निकालने के काम में लगाया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद शव नहीं मिल सका. इधर सीओ ने जिला प्रशासन से संपर्क कर शव की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की मांग की है. तांकि शव को बरामद किया जा सके. स्थानीय ग्रामीण संजय यादव, सुशील प्रसाद यादव, दीपक यादव, मो नौशाद, दिनेश मुखिया ने अपनी तरफ से शव की खोजबीन में लगे रहे. इधर महिषी के राजद प्रत्याशी डॉ अब्दूल गफूर ने भी पीडि़त परिजनों से मिलकर सांत्वना जतायी है. समाचार प्रेषण तक एनडीआरएफ नहीं पहुंच सकी थी. मई से नहीं मिला मानदेयमहिषी. प्रखंड क्षेत्र में संचालित 259 अतिरिक्त व मिनी आंगनबांड़ी केंद्रों में पिछले छह माह से सेविका व सहायिकाओं को मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण इन लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस बाबत सेविका रीता देवी, रामकली देवी सहित अन्य ने बताया कि पर्व त्योहार के समय भी मानदेय भुगतान का नहीं होना व विभाग के उदासीन रवैये से कर्मी हलकान हैं.एसबीआइ शाखा खोलने की मांगमहिषी. प्रखंड क्षेत्र क राजनपुर बाजार में एसबीआइ की शाखा नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध के अंदर दियारा व तटबंध के बाहर दर्जनों गांव का मुख्य क्रय केंद्र राजनपुर बाजार ही है. जहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीद बिक्री करने आते है. लेकिन बैंक नहीं रहने से व्यवसायियों में अपराध को लेकर भी चिंता रहती है. व्यवसायी संघ के एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक से राजनपुर बाजार में शाखा खोलने की मांग की है. प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजासोनवर्षाराज. क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वालें मतदान केंद्रों का जायजा लेने बुधवार को पहुंची जागरुकता प्रेक्षक जे नामचू को उस समय भारी निराशा हुई जब सोहा स्थित मध्य विद्यालय में एक भी मतदाता उपस्थित नहीं थे. प्रेक्षक ने इसके लिए सोनवर्षा बीडीओ प्रकाश कु मार को हिदायत दी. जबकि मध्य विद्यालय शाहपुर में प्रेक्षक ने जीविका व साक्षरता प्रेरक द्वारा निकाली गयी जागरुकता रैली को झंडा दिखा रवाना किया. साथ ही स्थानीय सेविका व मतदाताओं से बात कर कम मतदान के कारण उसके निदान पर चर्चा की. उन्होंने निर्भीक होकर बगैर किसी दबाव के मतदान करने को कहा. ज्ञात हो कि कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के आधे से ज्यादा वोट दूसरे प्रांतो में रोजगार व मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं. इसके लिए बाहर रहने वाले मतदाताओं को वापस बुलाने की अपील करनी होगी. आपसी विवाद में हुआ जख्मीसोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में बुधवार को दो व्यक्ति के विवाद में सुलझाने गये एक पक्ष के वृद्ध पिता को दूसरे पक्ष द्वारा कैंची मार जख्मी कर दिया गया. घायल वृद्ध को आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.ज्ञात हो कि शाहपुर गांव निवासी पुरपुरी रजक का पुत्र सज्जन कुमार का सतीश यादव के साथ किसी बात पर मारपीट हो गयी थी. इसी को सुलझाने के क्रम में सज्जन के पिता को सतीश यादव ने कैंची से जख्मी कर दिया. बढ़ायें मतदान प्रतिशतकहरा. मंगलवार को चुनाव प्रेक्षक जे नामचू ने प्रखंड के कलावती उच्च विद्यालय बनगांव व मोहन साह मध्य विद्यालय बरियाही के मतदान केंद्र व मतदाताओं से मुलाकात कर मतदान अवश्य करने की बात कही. ज्ञात हो जिले में कहरा प्रखंड का मतदान प्रतिशत कम करने के कारण सामाजिक स्तर से प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रेक्षक द्वारा महिला मतदाताओं को जागरूक करने में बीडीओ सुदर्शन कुमार को दिशा-निर्देश दिया. शांति समिति की बैठककहरा. बनगांव थाना में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. वहीं परमिनीया में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने भी बैठक कर पूजा के दौरान डीजे व शराब पर सामाजिक रुप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया, जिससे आपसी सौहार्द कायम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें