प्तिनिधि : सहरसा मुख्यालयपुलिस प्रशासन के पूर्व निर्णयानुसार जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए महिला रंगरूटों को तैनात करने का आदेश बुधवार से लागू हो गया.
बुधवार की सुबह से ही जाम से ग्रसित रहने वाली सभी सड़कों पर महिला रंगरूटों की तैनाती हुई. इससे औसतन जाम पर काफी अंकुश लगा रहा.
पुलिस कप्तान ने बतया कि जब तक पुलिस लाइन में महिला रंगरूट उपलब्ध हैं, तब तक इसका उपयोग ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में किया जाता रहेगा.
डंडा दिखाती रही महिला रंगरूट
गंगजला चौक पर खाकी वरदी व लाल टोपी लगायी रंजू गुप्ता दिन भर वाहन सहित पैदल राहगीरों को बाएं-दाएं की दिशा दिखाती रही. कभी जगह पर स्थिर रह तो कभी आस-पास जा यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को उनके कर्तव्यों का याद दिलाती रही.
इसी तरह पुष्पा कुमारी, सोमा आनंद, सुरभि ठाकुर व चुमिता सुमन ने भी गंगजला चौक से थाना चौक तक की जिम्मेवारी संभाले रखी.
सड़क के बीचोंबीच खड़े रह कर लोगों को दिशा का ज्ञान देती रही व रोजानाा लगने वाले जाम पर भी पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखी. इसी तरह शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, स्टेशन रोड, प्रशांत मोड़ सहित जाम लगने वाले अन्य स्थलों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती से यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने का सफल प्रयास किया गया.
जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार ने बताया कि जब तक लाइन में महिला रंगरूट उपलब्ध है. तब तक ट्रैफिक नियंत्रण में इनका उपयोग किया जायेगा. चुनाव के लिए प्रशिक्षण में जाने के बाद थोड़ी परेशानी होगी. लेकिन पुन: यही व्यवस्था कायम रखी जायेगी.