12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई संयोजक व निरीक्षक की बात नहीं मानते हैं कर्मी

सहरसा सिटी: जिला मुख्यालय स्थित मुहल्ला व सड़कों पर जलजमाव व गंदगी की बात पर सदर विधायक डा आलोक रंजन ने सोमवार को नगर परिषद पहुंच कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई से जुड़े कर्मियों की जम कर क्लास लगायी. विधायक डा रंजन ने कहा कि एक ओर पूरा शहर जलजमाव व गंदगी से त्रहिमाम कर रहा […]

सहरसा सिटी: जिला मुख्यालय स्थित मुहल्ला व सड़कों पर जलजमाव व गंदगी की बात पर सदर विधायक डा आलोक रंजन ने सोमवार को नगर परिषद पहुंच कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई से जुड़े कर्मियों की जम कर क्लास लगायी. विधायक डा रंजन ने कहा कि एक ओर पूरा शहर जलजमाव व गंदगी से त्रहिमाम कर रहा है, वहीं जिम्मेवार अधिकारी व कर्मी कर्तव्य की इतिश्री कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार जलजमाव व सफाई को लेकर नगर परिषद द्वारा सोमवार को वार्ड पार्षदों की बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन बैठक शुरू होने से कुछ घंटे पूर्व आचार संहिता को लेकर बैठक रद्द कर दी गयी. सदर विधायक भी बैठक में शामिल होने आये थे. बैठक रद्द होने की जानकारी के बाद कार्यपालक पदाधिकारी वेश्म में बैठ उन्होंने नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की समीक्षा की.

49 लाख की लागत से बनेगा नाला : नगर परिषद के वार्ड नंबर 26 में हल्की बरसात में भी जलजमाव के कारण लोगों को घर से निकलने में होने वाली परेशानी को विधायक ने गंभीरता से लेते हुए अविलंब निदान कराने की मांग की. कार्यपालक पदाधिकारी ने विधायक व मौजूद वार्ड पार्षदों से विचार-विमर्श के बाद नगर विकास विभाग मद से 49 लाख की लागत से नाला निर्माण कराने की बात कह कनीय अभियंता कन्हैया कुमार को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व जलजमाव के बाद स्थानीय लोगों ने नाव चला कर अपना विरोध जताया था.

पुलिया का होगा जीर्णोद्धार : जलजमाव का सबसे बड़ा कारण कुछ कारणवश बंद पड़े पुलिया का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द ही पुरानी जेल व नगर के सिमरी बख्तियारपुर बस स्टैंड के पास जाम पड़े पुलिया को जेसीबी से साफ कर जीर्णोद्धार की बात कही. गंदगी जमा करने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. विधायक डा रंजन ने कहा कि कई बार सड़क किनारे गंदगी को लेकर मना किया गया इसके बावजूद नप कर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें