17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव को लेकर कोषांगों का हुआ गठन

सहरसा सदर: आगामी सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार द्वारा चुनाव को संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है. सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के […]

सहरसा सदर: आगामी सात जुलाई को होने वाले विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार द्वारा चुनाव को संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है. सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद 11 जून से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. 18 जून को अंतिम नामांकन के बाद 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी वहीं 22 जून तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है.
सात जुलाई को तीनों जिले में उक्त पद के लिए मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त तिथि को आठ बजे सुबह से चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी. 10 जुलाई को मतगणना कार्य संपन्न होगा.
बना मतदान सामग्री व मतपत्र कोषांग : इस कोषांग के वरीय प्रभार में डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार को कार्य की जिम्मेवारी सौंपा गया है. साथ ही चार कर्मी को भी इस कोषांग के लिए रखा गया है.
मतपेटिका एवं प्रशिक्षण कोषांग : मतपेटी एवं चुनाव कार्य के प्रशिक्षण के लिए वरीय उपसमाहर्ता जनार्दन कुमार को वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही इस कोषांग में समाहरणालय कर्मी कामाख्या नारायण सिंह, शिशिर कुमार वर्मा, रामचंद्र सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह कोषांग मतदान सामग्री, बैलेट बॉक्स, चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण की कार्य को संपन्न करायेंगे.
वाहन कोषांग : चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले वाहन की जरूरत को देखते हुए इस कोषांग के वरीय प्रभार में बीडीओ दारोगा यादव व कार्यालय कर्मी संजू कुमार, पंकज कुमार सिंह, राजेश्वर प्रसाद सिंह को वाहनों की व्यवस्था की विशेष जवाबदेही दी गयी है. जो चुनाव कार्य में जरूरत के अनुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करवायेगी.
विधि व्यवस्था कोषांग : चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए इस कोषांग के प्रभारी के रूप में एनडीसी अनिल कुमार पांडेय को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं विधि व्यवस्था में सहयोग के लिए सदर एसडीओ जहांगीर आलम व सिमरी एसडीओ सुमन साह को इस कोषांग में शामिल किया गया है.
आदर्श आचार संहिता कोषांग : चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिले में लागू आदर्श आचार संहिता को बनाये रखने के लिए इस कोषांग का गठन कर आइसीडीएस के डीपीओ वीरेन्द्र नारायण पांडेय को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं सहयोगी के रूप में कार्यालय कर्मी प्रफूल्ल कुमार सिंह, मो फारूख आलम, सालेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह कोषांग पूरे जिले में बिहार विधान परिषद चुनाव प्राधिकार के तहत जारी आदर्श आचार संहिता पर कड़ी नजर रखेगी. यदि कोई मामला आता है तो उसकी वीडियोग्राफी करवा कर जांच प्रतिवेदन उच्चधिकारियों को समर्पित करेंगे.
वज्रगृह कोषांग : मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटी की सुरक्षा को लेकर स्थानीय जिला स्कूल सहरसा में बनाये गये वज्रगृह की सुरक्षा व जिम्मेदारी के लिए डीडीसी हरेंद्रनाथ दूबे को इस कोषांग का वरीय प्रभार दिया गया है. साथ ही सदर एसडीओ सहरसा व सिमरी बख्तियारपुर, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी उनके सहायता के लिए प्रतिनियुक्त रहेंगे. इधर, निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने चुनाव कार्य को निष्पक्ष संपन्न करने के लिए विभिन्न कोषांगों के लिए तैनात किये गये अधिकारी व कर्मी को निष्पक्षता से अपने कार्यो को संपादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बरती जाती है तो उसे गंभीरता से लिया जायेगा. साथ ही निर्वाचन नियमावली के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें