12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में किया मरीजों ने हंगामा

* चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोपसहरसा : सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर मरीजों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया. मरीज सहित उनके परिजन जिला पार्षद प्रवीण आनंद व दिनेश मुखिया निषाद के नेतृत्व में एक माह पूर्व बुरी तरह जले मंगूआर निवासी अमित चौधरी, फूलकाहा निवासी, खुशबू देवी, माली निवासी, रोहित […]

* चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
सहरसा : सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर मरीजों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया. मरीज सहित उनके परिजन जिला पार्षद प्रवीण आनंद व दिनेश मुखिया निषाद के नेतृत्व में एक माह पूर्व बुरी तरह जले मंगूआर निवासी अमित चौधरी, फूलकाहा निवासी, खुशबू देवी, माली निवासी, रोहित यादव ने इलाज में कोताही की बात कही.

अस्पताल कर्मियों पर समय पर ड्रेसिंग नहीं करने, ड्रेसिंग के लिए नाजायज राशि मांगने का आरोप लगाया. वहीं सिहौल निवासी विधवा रेश्मा देवी ने बताया कि उल्टी व दस्त से परेशान है. भजनपट्टी निवासी प्रभाष कुमार व अगवानपुर निवासी विष्णु कुमार ने बताया कि मारपीट में बुरी तरह घायल है. कोई देखने वाला नहीं है.

फकराही नवहट्टा के अली हसन, बसौना के संगीता देवी, पंचगछिया के रीता देवी, मदनपुर की नगमा खातून, महपुरा के महेंद्र यादव, नरियार के जगदीश दास, बरियाही के हरेराम पासवान सहित अन्य मरीजों ने बताया कि चिकित्सक वार्ड में भरती कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लेते हैं.

भरती होने के बाद ना ही डॉक्टर और ना ही कर्मी हालचाल तक लेने पहुंचते हैं. उनलोगों ने अस्पताल प्रशासन पर जान बूझ कर बाहर से दवाई मांगने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें