बीकोठी : बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत सुखसेना गांव स्थित जिले के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय राधा उमाकान्त संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना का निरीक्षण कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सर्वनारायण झा ने किया.
Advertisement
संस्कृत विवि के कुलपति ने किया सुखसेना संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण
बीकोठी : बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत सुखसेना गांव स्थित जिले के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय राधा उमाकान्त संस्कृत महाविद्यालय सुखसेना का निरीक्षण कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सर्वनारायण झा ने किया. महाविद्यालय आगमन के साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र की ओर से मैथिल रीति रिवाज से माला एवं […]
महाविद्यालय आगमन के साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विजय कुमार मिश्र की ओर से मैथिल रीति रिवाज से माला एवं अंगवस्त्र प्रदान कर एवं श्री नवनीत कुमार पांडेय की ओर से वैदिक मंगलाचरण से कुलपति का स्वागत किया गया. इस अवसर पर डॉ निर्मल कुमार झा ने कुलपति के सम्मान में अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया . स्वागत के बाद कुलपति की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई.
इसमें महाविद्यालय की आधारभूत संरचना, नवनिर्मित भवन, पठनपाठन एवं नैक से मान्यता हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. कुलपति ने महाविद्यालय के कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश भी दिए. कुलपति ने सम्पूर्ण महाविद्यालय परिसर का जायजा भी लिया. कुलपति के महाविद्यालय निरीक्षण के मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी सहित पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन झा, प्रो. महेश झा,डॉ ब्रजेश पाठक, डॉ सुदिष्ट कुमार,अशोक कुमार झा एवं अन्य पूर्व महाविद्यालय कर्मी उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement