सहरसा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों को जुटाने के लिए वाहन कोषांग पूरी तैयारी में जुटा है. जिले के 13 सौ चार मतदान केंद्रों सहित अधिकारियों एवं पुलिस बलों के लिए वाहनों की आवश्यकता होगी. चुनाव कार्य में बड़े छोटे एवं मध्यम आकार के लगभग दो हजार से अधिक वाहनों की आवश्यकता होगी.
Advertisement
चुनाव में दो हजार से अधिक वाहनों की पड़ेगी जरूरत
सहरसा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों को जुटाने के लिए वाहन कोषांग पूरी तैयारी में जुटा है. जिले के 13 सौ चार मतदान केंद्रों सहित अधिकारियों एवं पुलिस बलों के लिए वाहनों की आवश्यकता होगी. चुनाव कार्य में बड़े छोटे एवं मध्यम आकार के लगभग दो हजार से अधिक वाहनों की आवश्यकता होगी. […]
इन वाहनों को जुटाने के लिए सभी रजिस्टर्ड वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया है. वाहन की कमी को पूर्ति करने के लिए प्रखंडों से भी वाहन से संबंधित जानकारी मांगी गयी है. वाहन कोषांग नोडल पदाधिकारी रविशंकर ने बताया कि चुनाव कार्य के लिए 13 सौ चार मतदान केंद्रों के लिए एकरूपता के अनुसार ट्रैक्टर की व्यवस्था की जा रही है.
जबकि पीसीसीपी के लिए मैजिक, पिकअप वैन, मिनी बस की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि पीसीसीपी के लिए 542, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 144, जोनल मजिस्ट्रेट के लिए 36 वाहनों आवश्यकता होगी. इसके अलावा फोर्सो को मतदान केंद्र तक ले जाने व लाने के लिए भी वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी.
उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों को 18 अप्रैल को अपने वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में संचालित निजी विद्यालयों के बस, मिनी बसों व मैजिक को जमा कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी निजी वाहनों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दर पर भाड़े का भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement