25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आपदा का क्षेत्र रहने के बावजूद सहरसा के लोग काफी जीवंत

सहरसा : जिले के 66 वें स्थापना दिवस के मौके पर स्टेडियम प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की संध्या की गयी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, ओएसडी […]

सहरसा : जिले के 66 वें स्थापना दिवस के मौके पर स्टेडियम प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की संध्या की गयी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, ओएसडी राकेश कुमार, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है. यहां के लोगों द्वारा विकास कार्यों में हमेशा सकारात्मक सहयोग प्रशासन को मिलता रहा है.
उन्होंने कहा कि आपदा का क्षेत्र रहने के बावजूद यहां के लोग काफी जीवंत हैं. पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि स्वतंत्र रूप से जिले का एक लंबा इतिहास है. जिला विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. अपराध की घटनाओं में भी उत्तरोत्तर सुधार आया है.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने अपने जिले को स्वच्छ रखने एवं लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर शपथ दिलायी. कार्यक्रम की शुरुआत ओबीसी कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया. स्वागत गान में विद्यालय की अंजली कुमारी, आंचल, अनुपम सहित अन्य ने हिस्सा लिया.
एस कुमार म्यूजिकल ग्रुप भागलपुर के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के प्रथम चरण में कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी. जिसके बाद एकल गायन, समूह गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में एस कुमार ने रफी के गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने आजा तुझको पुकारे मेरे गीत, ओ मेरे मितवा से किया.
जिसके बाद तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है पर दर्शकों ने जमकर ताली बजायी. अलकनंदा द्वारा बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम, ए हवा मेरे संग संग चल, तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अंजाना जैसे गानों ने खूब तालियां बटोरी.
मनीष डिजायार ने सूफी संगीत तेरे नाम से जी लूंगा तेरे नाम से मर जाऊं, छाप तिलक सब छीनी की प्रस्तुति दी. नीलू संजना ने मैथिली गीत पिया मोरा बालक के अलावे बेरिया बे मेरा क्या कसूर की प्रस्तुति दी.
युगल गीत में एस कुमार एवं नीलू संजना द्वारा रंग बदलती जीवन धारा, मेरी जान है राधा गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के समापन मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय नाथ झा, जिलाधिकारी डॉ श्रीमती शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार, अपर समाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान सहित अन्य अधिकारियों ने कलाकारों को सम्मानित किया.
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह, लेखा पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीपीआरओ जयशंकर कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, कृषि परामर्श मनोज सिंह, राजीव झा सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच संचालन मुक्तेश्वर सिंह मुकेश ने किया. उन्होंने जिले की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को लोगों के बीच रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें