12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी प्राथमिकी दर्ज

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत के सैकड़ो लाभुक द्वारा आवास योजना का राशि उठाव करने के बावजूद घर नही बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लागातर अभियान चलाकर सभी पंचायत मे घर घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान लगभग आधा […]

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत के सैकड़ो लाभुक द्वारा आवास योजना का राशि उठाव करने के बावजूद घर नही बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा लागातर अभियान चलाकर सभी पंचायत मे घर घर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण कर रहे हैं.
निरीक्षण के दौरान लगभग आधा से अधिक आवास योजना का लाभ लेने के बावजूद भी घर निर्माण नही किये जाने की बात सामने आयी हैं. बीडीओ मंगलवार को कोसी तटबंध के भीतर डरहार पंचायत, बकुनियां पंचायत एवं कैदली पंचायत में दर्जनो घर जाकर आवास योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राशि उठाव के बाद भी घर निर्माण कार्य शुरू नहीं पाया गया.
डरहार पंचायत के सैहदुल हक, सालेहा खातुन, हसीना खातुन, समीना खातुन, बकुनिया पंचायत के आरती देवी, राजाराम यादव, मो वसीम, कैदली पंचायत के पूनम देवी, तेतरी देवी, फुल देवी सहित सैकड़ों लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य शुरू भी नहीं किया गया हैं.
बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि बकुनियां पंचायत के आवास सहायक अमर गांधी, कैदली पंचायत के आवास सहायक अविनाश कुमार, डरहार पंचायत के आवास सहायक सुशांत कुमार के द्वारा वैसे लाभुक जो राशि उठाव करने के बावजूद घर का निर्माण कार्य शुरू नही किया है. उसे चिन्हित कर नोटिस दिया गया है. नोटिस के समय अवधि से पहले यदि घर निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो वैसे लाभार्थी के विरुद्ध फर्जीवाड़ा का प्राथमिकी दर्ज कर राशि वापस लेने की कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच मुक्ति के लिए भी आम लोगों व जनप्रतिनिधि से विस्तृत चर्चा की गयी हैं. जल्द ही तटबंध के भीतर भी खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा. आवास योजना निरीक्षण के दौरान मुखिया पुनीता देवी, रामविलास यादव, विवेक कुमार, श्रीशरण यादव, सरफराज खान, रंजन झा, मुखिया राजकुमार यादव, अविनाश कुमार, सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें