सहरसा : जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव गांव में शुक्रवार रात चैनपुर निवासी हेमकांत झा और उषा देवी का 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार झा उर्फ बौआ झा की पीट कर हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम विकास अपने बनगांव के ही मित्र नीतीश कुमार और सरोज कुमार के साथ बनगांव आया हुआ था. जहां उसका अपना और बहन का भी ससुराल है. शाम को उसी दोस्तों के साथ अपने घर चैनपुर लौटने के दौरान बनगांव के ही आर्या गो ऑफिस के समीप आर्या गो दफ्तर के कर्मियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद की सूचना मिलने के बाद बनगांव थाना मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा की समीप के एक पोखर के किनारे विकास कुमार को अधमरा स्थिति में पड़ा हुआ है. विकास सहित उसके दोस्त नीतीश कुमार और सरोज कुमार को घायल अवस्था में बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां विकास की मौत हो गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते शुक्रवार की रात ही आर्या गो के संचालक दिलखुश कुमार, पवन खां, दीपक कुमार, बच्चा खां, मोहर खां और आर्या गो के कर्मी चैनपुर निवासी राजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव के साथ बलवाहाट-बरियाही मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिसे काफी मशक्कत के बाद वहां पहुंच कर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने हटवाया. इधर मृतक के साथ मौजूद नितेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात विकास कुमार को उसके गांव छोड़ने चैनपुर जा रहा था. इसी दौरान आर्य गो कार्यालय के समीप से गुजरा तो आर्या गो के लोग गाली-गलौज करते घेर कर मारपीट करने लगे. विकास कुमार जान बचा कर भागने लगा, लेकिन उन लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. इसके कारण उसकी मौत हो गयी.
आर्या गो के संचालक दिलखुश कुमार ने बताया कि विकास कुमार सहित उसके दोस्त नीतीश कुमार और सरोज कुमार शराब के नशे में आर्या गो के दफ्तर में एक गाड़ी की मांग करने लगे. नशे की हालत में देख कर गाड़ी देने से इंकार करने पर वह लोग गाली गलौज करते मारपीट पर उतारू हो गये. इसकी सूचना बनगांव थाने को दी गयी. उसी सूचना के आधार पर पहुंची बनगांव थाना पुलिस ने नीतीश कुमार और सरोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसी की निशानदेही पर विकास कुमार को भी बनगांव पुलिस ने पोखर में गिरा पाया. हालांकि, इन सबके बीच विकास को किसने इसे बुरी तरह से पीटा, इसका जवाब नहीं मिल पाया.
बनगांव थाना अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि सूचना मिलने ही घटना स्थल पर पहुंच विकास कुमार सहित नीतीश कुमार को इलाज के लिए बरियाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से विकास कुमार को सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन उसकी मौत हो गयी. प्रथमदृष्टया मामला रुपये के लेन देन का लगता है. पैसे के लेन देन सहित पारिवारिक व अन्य पहलुओं पर पैनी नजर है, छानबीन जारी है. जल्दी ही मामले के असली कारणों का खुलासा हो जायेगा. घटना के बाद दोनों पक्षों के 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि मृतक विकास आर्या गो में ही पहले ड्राइवर का काम करता था. जिसने कुछ दिन पहले ही काम छोड़ा था.