17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर में रह गया चाकू का टुकड़ा, डॉक्टर ने कर दिया डिस्चार्ज

सहरसा : सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर मरीज व उसके परिजन ने मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. मरीज व परिजनों ने कहा कि बीते 23 जून को सिटानाबाद में जमीन विवाद को लेकर हुए चाकूबाजी में मो ओहेब की मौत हो गई […]

सहरसा : सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर मरीज व उसके परिजन ने मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. मरीज व परिजनों ने कहा कि बीते 23 जून को सिटानाबाद में जमीन विवाद को लेकर हुए चाकूबाजी में मो ओहेब की मौत हो गई थी. जबकि मो. शोएब चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन का इलाज सदर अस्पताल में किया गया था.

परिजनों ने बताया कि 10 जुलाई को चिकित्सक डॉ एस के आजाद के द्वारा स्थिति ठीक होने की बात कह कर सदर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. लेकिन मरीज को मलद्वार के समीप लगातार दर्द होने की शिकायत बरकरार थी. उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत होने के बाद मरीज को डॉ गोपाल शरण सिंह के यहां दिखाया तो जांच रिपोर्ट में मलद्वार के समीप चार से पांच इंच के चाकू जैसे सामान होने की बात सामने आयी. जिसके बाद परिजनों ने सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की.

सिविल सर्जन ने मरीज को दोबारा सदर अस्पताल में भर्ती कर एक्सरे कराया. जिसके जांच रिपोर्ट में चाकू जैसी चीज होने की पुष्टि हुई. सिविल सर्जन ने मरीज को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज या फिर पटना मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा है. इधर परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें