15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : रेलवे ट्रैक धंसने से रेल परिचालन प्रभावित

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी) : बिहार के सहरसा में रविवार को लखमिनिया और साहेबपुर कमाल के बीच डाउन लाइन 138/ 12 से 138/14 के बीच रेल ट्रैक धंसने की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेन डायवर्ट और कैंसिल किये है. रेलवे से मिली जानकारी मुताबिक रविवार को 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (1 सितंबर को अमृतसर से […]

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी) : बिहार के सहरसा में रविवार को लखमिनिया और साहेबपुर कमाल के बीच डाउन लाइन 138/ 12 से 138/14 के बीच रेल ट्रैक धंसने की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेन डायवर्ट और कैंसिल किये है. रेलवे से मिली जानकारी मुताबिक रविवार को 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (1 सितंबर को अमृतसर से खुली) को समस्तीपुर से नरहन होते हुए खगड़िया डायवर्ट किया गया है. वहीं, 18626 पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस को पटना से रद्द कर दिया गया है.

इसके अलावे 15635 ओखा-गुवाहाटी और 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी को भी डायवर्ट किया है. जबकि, 55540 हाजीपुर-कटिहार और 555539 कटिहार-हाजीपुर पैसेंजर भी प्रभावित हुई है. वहीं, खबर लिखे जाने तक ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य जारी था.

सहरसा-मानसी रेलखंड की ट्रेने भी प्रभावित
ट्रैक धंसने की वजह से पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड की भी कुछ ट्रेनें विलंब से गंतव्य को पहुंची. 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए लगभग ढाई घंटे लेट शाम छह बजे सहरसा पहुंची. वहीं, 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे 14 मिनट लेट धमारा घाट शाम साढ़े सात बजे पहुंची. यह ट्रेन लाखो और लखिमिया में काफी देर रुकी. जिस वजह से राज्यरानी सुपरफास्ट के यात्रियों और लाखों स्टेशन मास्टर के बीच काफी कहासुनी हुई. इसके अलावे रविवार को 55560 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर तीन घंटे बीस मिनट लेट सहरसा पहुंची. राज्यरानी ट्रेन से यात्रा कर रहे रेलयात्री पंकज भगत ने बताया कि रेल मंत्रालय बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने के बजाय रेलवे की मूलभूत सुविधाओ पर ध्यान दे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel