सौरबाजार : थाना क्षेत्र के कांप पूर्वी पंचायत के गौरवगढ़ गांव के वार्ड नंबर चार में बुधवार की अहले सुबह जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई. घटना में ललन यादव जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी ललन यादव की विवादास्पद छवि रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जख्मी ललन यादव, पिता चंदेश्वरी यादव ने अपने पिता की अनुकंपा की नौकरी के लिए परिवार में काफी हंगामा किया. जबकि उसकी मां ने अपने छोटे पुत्र पवन यादव को अनुकंपा की नौकरी के लिए अधिकृत किया था. लेकिन ललन ने अपनी हठधर्मिता से अपने अनुज को अपदस्थ कर खुद को स्थापित कर लिया.
अब हालात यह है कि ललन भी अनुकंपा से वंचित है ही, अपने भाई को भी अधिकार से वंचित कर दिया. इधर बुधवार की अहले सुबह घटित घटना के बाद जब उपचार के लिए सौरबाजार पीएचसी लाया गया तो उसने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. लेकिन हमलावर को नहीं पहचान सका. जबकि मौके पर पहुंचे सअनि वीरेंद्र साह को भी जख्मी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. वैसे ग्रामीण पुलिस को आवश्यक निर्देश देकर वास्तविकता की पड़ताल के लिए कहा गया है.