30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल विजिलेंस से भी की थी शिकायत

रेलवे के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक को घूस के साथ सीबीआइ टीम ने किया गिरफ्तार साथ में एक कुली भी घूस की राशि के साथ आया पकड़ में स्थानीय व्यापारी की शिकायत पर टीम के सदस्य ने पहले से ही बिछा दिया था जाल स्थानीय रेल अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पार्सल पर्यवेक्षक के खिलाफ नहीं […]

रेलवे के मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक को घूस के साथ सीबीआइ टीम ने किया गिरफ्तार

साथ में एक कुली भी घूस की राशि के साथ आया पकड़ में
स्थानीय व्यापारी की शिकायत पर टीम के सदस्य ने पहले से ही बिछा दिया था जाल
स्थानीय रेल अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पार्सल पर्यवेक्षक के खिलाफ नहीं हो रही थी कार्रवाई
सहरसा : रेल सूत्रों व कुछ व्यापारियों की मानें तो पार्सल कार्यालय में माल बुकिंग के नाम पर अवैध कमाई का गोरखधंधा सहरसा में कई सालों से बेरोक टोक चल रहा था. व्यापारियों द्वारा सहरसा से भेजे जाने व बाहर से आने वाले माल पर वजन के खेल में अवैध तरीके से पैसा कमाने का यह खेल चल रहा था. इस काम में मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक को स्थानीय रेल अधिकारी से लेकर कुछ मंडल स्तर के अधिकारियों की सांठ गांठ व उनका संरक्षण होने की बात सामने आयी है. माल छुड़ाने के नाम पर रिश्वत की मांग की शिकायत को लेकर सीबीआइ के पास गये शिकायत कर्ता के अनुसार बाहर से आने वाले समान के हर नग पर पचास रुपये पार्सल पर्यवेक्षक द्वारा मांग की जाती थी.
पैसा देने के बाद ही पार्सल से माल छोड़ा जाता था. इस बात को लेकर जब कभी मनाही की जाती थी तो बेवजह उनके माल को कई बार रेल विजिलेंस से तंग तबाह करने के लिए नपाया जाता था. पेनाल्टी लगाकर धौंस देने की बात कही जाती थी. सीबीआइ की गिरफ्त में आये पार्सल पर्यवेक्षक के विरूद्ध रिश्वत की मांग को लेकर कई बार व्यापारियों द्वारा रेल विजिलेंस तक को सूचना देने की बात कही गयी. कहा कि विजिलेंस टीम से मिले होने के कारण कभी कुछ नहीं हो पाया. बताया कि लगभग दस साल से पार्सल पर्यवेक्षक एक ही जगह पदस्थापित थे. एक बार माल गोदाम में स्थानातरंण होने के बाद भी स्थानीय रेल अधिकारियों के संरक्षण के कारण वे अपने जगह पर बने रहे. व्यापारियों को लूटते रहने की वजह से अंत में थक हार पार्सल पर्यवेक्षक के विरुद्ध शिकायत को लेकर सीबीआइ के पास गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें