सदर अस्पताल में लगायी गयी मशीन
सहरसा : चिकित्सक द्वारा लिखे जाने वाले जांच के बाद रिपोर्ट लेने के लिए मरीजों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चंद मिनटों में मरीज को रिपोर्ट मिल जायेगी. सदर अस्पताल ओपीडी के ऊपरी मंजिल स्थित जांच घर में सेमी ऑटो ऐनलाइजर मशीन लगायी गयी है, जो गुरुवार से काम करना शुरू कर देगा. इस मशीन से हरेक तरह की जांच चंद मिनटों में टेक्निशियन के द्वारा मुफ्त में की जायेगी.
मालूम हो कि पूर्व में अस्पताल परिसर में पीपी मोड पर मरीजों की जांच की जाती थी. जिसमें मरीज को जांच फीस के रूप में मामूली रकम देना होता था, लेकिन अवधि समाप्त हो जाने के बाद पीपी मोड पर संचालित जांच घर को बंद कर दिया गया. इसके बाद मरीजों की सुविधाओं के लिए सरकारी जांच घर को व्यवस्थित किया जाने लगा.
इसी क्रम में ऑटो ऐनलाइजर मशीन लगाया गया. जानकारी देते अस्पताल उपधीक्षक डॉ रविंद्र मोहन ने बताया कि मशीन से ब्लड सुगर, ब्लड यूरिया, सिरम बिलारोबिन, एसजीपीटी, एसजीओटी सहित अन्य जांच मुफ्त में की जायेगी. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए जांच घर के सामने दीवाल पर सभी जांच का नाम लिखवा दिया गया है.