30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश

डीआरएम व एडीआरएम ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण सहरसा : गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आर के गुप्ता व एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने समस्तीपुर से 15284 जानकी एक्सप्रेस में लगे सैलून से सहरसा स्टेशन पहुंचने के बाद सभी प्लेटफार्म सहित रेल परिसर का जायजा लेने के दौरान उसका निरीक्षण किया. सुबह […]

डीआरएम व एडीआरएम ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण

सहरसा : गुरुवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आर के गुप्ता व एडीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने समस्तीपुर से 15284 जानकी एक्सप्रेस में लगे सैलून से सहरसा स्टेशन पहुंचने के बाद सभी प्लेटफार्म सहित रेल परिसर का जायजा लेने के दौरान उसका निरीक्षण किया. सुबह ग्यारह बजकर पचपन मिनट पर ट्रेन के पहुंचने के बाद अपने सैलून से बाहर उतर प्लेटफार्म दो से निरीक्षण कार्य शुरू किया. इस दौरान सबसे पहले स्टेशन की साफ सफाई का जायजा लेते हुए डीआरएम ने जहां भी कुछ कमी पायी, उस पर नाराजगी जाहिर कर सफाई कार्य को देखने वाले सुपर वाईजर की जमकर क्लास लगाते कमी को पूरा करने का निर्देश दिया.
टिकट काउंटर के बाहर व अंदर का निरीक्षण करने के दौरान डीआरएम ने वहां सुविधा की कमी को देख मौजूद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को ठीक करने का निर्देश दिया. टिकट काउंटर के भंडार कक्ष का निरीक्षण करते समय भंडार कक्ष में तंबाकु के पाउच पर नजर पड़ते ही डीआरएम ने उसे अपने हाथ में लेकर दिखाते हुए कहा कि यह क्या है. इस तरह की चीजें बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में सुचना पट्ट की जगह एक तख्ती को देखते ही डीआरएम भड़क उठे.
उन्होंने कहा कि यह सब नहीं चलेगा. वहां मौजूद समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीएन थ्री संजय कुमार ने तुरंत इंजीनियरिंग विभाग अधिकारी को पूछताछ काउंटर पर एक अच्छा सूचना पट्ट लगवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में प्लेटफार्म एक पर टिकट काउंटर के बगल में पेय एन यूज शौचालय की स्थिति को देखने के बाद इसकी मरम्मति कर तुरंत ठेकेदार को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. डीआरएम व एडीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. जहां का विकास होना है. इस बाबत डीआरएम व एडीआरएम ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया. प्लेटफार्म दो पर पेयजल व शौचालय की कमी की शिकायत पर अपने साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में जल्द उस कमी को दूर करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम एके तिरकी, डीएन हेडक्वार्टर समस्तीपुर पुरुषोत्तम तिवारी, डीएन थ्री संजय कुमार, सिनीयर डीईई प्रवीण कुमार, आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित, डीआरएम के पीआरओ पप्पूजी, एसएस नवीन चंनद्र यादव एडीएन मनोज कुमार आईओ डब्लू दिनेश मंडल डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव रेल चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार मिश्रा, मिनी दस्ता प्रभारी जवाहर प्रसाद रजक सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें