11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की राशि से सर्कुलेटिंग एरिया का होगा विकास

सहरसा : पूर्व मध्य रेल के सहरसा जंक्शन के समुचित विकास को लेकर रेलवे द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया के विकास को लेकर रविवार को भूमि पूजन के साथ कार्य का प्रारंभ किया गया. स्थानीय रेल इंजीनियरिंग विभाग के एइएन दिनेश कुमार व आइओ डब्लू दिनेश मंडल सहित अन्य रेल अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम […]

सहरसा : पूर्व मध्य रेल के सहरसा जंक्शन के समुचित विकास को लेकर रेलवे द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया के विकास को लेकर रविवार को भूमि पूजन के साथ कार्य का प्रारंभ किया गया. स्थानीय रेल इंजीनियरिंग विभाग के एइएन दिनेश कुमार व आइओ डब्लू दिनेश मंडल सहित अन्य रेल अधिकारियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद मुख्य टिकट काउंटर के बाहर साइकिल स्टैंड के पुराने दीवार को तोड़ विधिवत रूप से कार्य प्रारंभ कराया गया. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीएन थ्री संजय कुमार के निर्देश पर पूर्व से घोषित सहरसा में सर्कुलेटिंग एरिया के विकास को देखते हुए यह परियोजना शुरू की गयी है.

मौजूद रेल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इंजीनियरिंग विभाग को 73 लाख की राशि सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिये दी गयी है. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सहरसा रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के विकास को लेकर एक करोड़ की राशि खर्च करने की योजना है. उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर राशि में बढ़ोतरी भी की जा सकती है.

मालूम हो कि चांदनी चौक के रास्ते स्टेशन के दक्षिणी मुख्य द्वार से सटे दक्षिण में रेल की खाली जमीन में मिट्टी कार्य के बाद बेहतर पार्किंग एरिया व सुंदर पार्क का निर्माण सर्कुलेटिंग एरिया में शामिल है. सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के बाद जहां भीड़ भाड़ व पार्किंग की समस्या लगभग दूर हो जायेगी. वहीं स्टेशन का नया रूप भी आने वाले दिनों में लोगों को नजर आएगा. मालुम हो कि ए ग्रेड में शामिल सहरसा जंक्शन को रेलवे के भविष्य की कल्पना को देख इसे दरभंगा बरौनी से भी अच्छा स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे के कई काम हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें