19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पति को पता नहीं, दूसरे से शादी रचाकर सेविका बहाली को दिया आवेदन

पतरघट : सरकारी एवं प्रशासनिक निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के पदों पर बहाली के लिए आवेदकों द्वारा विभिन्न हथकंडों को अपनाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए पति को छोड़ कर दूसरी शादी रचा कर […]

पतरघट : सरकारी एवं प्रशासनिक निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के पदों पर बहाली के लिए आवेदकों द्वारा विभिन्न हथकंडों को अपनाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविका बहाली के लिए पति को छोड़ कर दूसरी शादी रचा कर अभ्यर्थी बनने का मामला प्रकाश में आया है.

मामले का खुलासा किशनपुर पंचायत स्थित मानिकपुर वार्ड संख्या 4 की अभ्यर्थी निधि कुमारी पति धनंजय कुमार द्वारा सीडीपीओ, बीडीओ व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिये गये आपत्ति आवेदन से हुआ है. आपत्ति आवेदन में कहा है कि अभ्यर्थी मोनिका कुमारी पिता तुलसी मंडल ग्राम पोस्ट सुजापुर थाना जिला कटिहार की शादी 8 नवंबर 2017 को सुशील कुमार मंडल, पिता बाजो मंडल ग्राम पोस्ट छोटी इटहरी कुंवारी वार्ड 14 थाना धमदाहा जिला पूर्णिया के साथ आस्था मंदिर पूर्णिया में हुई थी. दोनों पति पत्नी ने पूर्णिया कोर्ट में 9 नवंबर 2017 को विवाह संबंधी शपथ-पत्र बनवाया. सेविका बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2018 के बाद नौकरी के लालच में किशनपुर पंचायत स्थित मानिकपुर वार्ड संख्या 4 निवासी पंकज कुमार, पिता श्रीकांत मंडल के साथ अवैध तरीके से दूसरी शादी रचाकर आनन-फानन में गलत तरीके से आय आवासीय प्रमाण-पत्र बना कर सेविका पद के लिए आवेदन कर दिया. पूर्व से शादीशुदा मोनिका कुमारी के पहले ससुर बाजो मंडल ने भी सीडीपीओ को आवेदन देकर आपत्ति जताया है. बेरोजगारी के दौर और नौकरी की लालच में पति पत्नी का रिश्ता तार-तार हो रहा है. सीडीपीओ कार्यालय में मेधा सूची सार्वजनिक किये जाने से इस मामले का उजागर हुआ है. इस बाबत बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि फिलहाल बहाली प्रक्रिया पर प्राप्त आपत्ति आवेदन के आलोक में सभी बिंदुओं पर जांच के बाद पारदर्शिता रखते बहाली होगी.
कहीं अंक-पत्र से छेड़छाड़ तो कहीं फर्जी प्रमाण पत्र
सोनवर्षाराज. क्षेत्र के विभिन्न रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका सहायिका की बहाली प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अपना बहाली सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न फर्जी तौर तरीके इस्तेमाल किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है. कोई अंकपत्र में छेड़छाड़ कर रहा है तो कोई फर्जी अंक व प्रमाण पत्र के सहारे ही डुबती नैया पार कराने पर तुला है. ऐसे ही एक मामले में बरैठ पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 252 में सेविका पद की अभ्यर्थी हीना प्रवीण ने सीडीपीओ को आवेदन देकर औपबंधिक मेधा सूची में क्रमांक 01 व 02 की अभ्यर्थी सीमा कुमारी व प्रियंका गौतम द्वारा अपने आवेदन के साथ लगाये मैट्रिक अंक व प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है. सीडीपीओ को दिये गये आवेदन के अनुसार मेधा सूची में दूसरे क्रमांक की प्रियंका गौतम पूर्व में फर्जी प्रमाण पत्र की वजह से प्राथमिक विद्यालय बरैठ के सहायक शिक्षिका के अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें