12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कने हसियौ ने सजनी गुलाब कहै-ए…

सहरसा : रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत बुधवार से हो गयी है. यह वीक सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए नहीं होता है, बल्कि बेटी-बेटा अपने माता-पिता को या शिक्षक के प्रति सम्मानपूर्वक प्रेम का इजहार कर सकते हैं. डॉक्टर अपने मरीजों को गुलाब देकर प्यार का संदेश दे सकते हैं. वेलेंटाइन वीक […]

सहरसा : रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत बुधवार से हो गयी है. यह वीक सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका के लिए नहीं होता है, बल्कि बेटी-बेटा अपने माता-पिता को या शिक्षक के प्रति सम्मानपूर्वक प्रेम का इजहार कर सकते हैं. डॉक्टर अपने मरीजों को गुलाब देकर प्यार का संदेश दे सकते हैं. वेलेंटाइन वीक शुरू होते ही बाजारों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है और युवाओं में खासा उत्साह रहता है. बाजारों में भी गिफ्ट्स आइट्मस, कार्ड्स आदि की भरमार होती है.

लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, वहीं दूसरी ओर पीला रोज दोस्ती का प्रतीक होता है. अगर आपका किसी के साथ झगड़ा हो गया है और इस दिन रोज देकर उस झगड़े को भुला कर दोस्ती की शुरुआत कर सकते हैं. इस वी​क में पूरा सप्ताह प्यार करने वालों को लिए ही होता है. रोज डे से ही वेलेंटाइन सप्ताह की खुशियां आपस में बांटने की कवायद शुरू की जाती है. हमारा ऐसा मानना है कि भी नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले एक तोहफा देने का रिवाज हमारी परंपराओं में बरसों से रहा है. इसलिए भी इस दिन पर प्यार करने वाले एक-दूसरे को फूल देकर अपने प्यार की शुरूआत करते हैं. रोज डे अपनी फीलिंग का इजहार करने के लिए अच्छा दिन माना जाता है. मिथिलांचल में पार्श्व गायक उदित नारायण के स्वर में लोकप्रिय गीत … कने हसियौ ने सजनी गुलाब कहे ये… जैसे एक से बढ़ कर एक लोकगीत इस अवसर को खास बनाते हैं.

इजहार करने का बेहतर समय
मोहब्बत करने वालों के लिए खास समय या यूं कहे कि फरवरी माह प्यार करने वालों के लिए बहुत अहम है. किसी से प्यार का इजहार कर पाना बहुत मुश्किल होता है परंतु वेलेंटाइन माह इसे बेहद आसान कर देता है. पूरे दो सप्ताह मिलते हैं अपने साथी को यह बताने के लिए कि आपको उनसे कितना प्यार है. इन दो हफ्तों का हर दिन बेहद खास प्रतीकों और तरीकों का तोहफा आपके लिए लाता है. फरवरी की 7 तारीख आपको मौका देता है एक दूसरे को मनाने का, ताकि अपने प्रियजनों व शुभचिंतकों से कायम रिश्ते में भावना की परत चढ़ायी जा सके. रोज डे उन भावनाओं को फूल बनकर मुस्कुराने का अवसर प्रदान करता है. लोग खुश होते हैं हमसे, क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं. अपने जज्बातों को बयां करने के लिए वैलेंटाइन डे ऐसा दिन है जिसका युवा ही नहीं सभी वर्ग के लोग अब बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.
गुलाब का चयन करें
आमतौर पर इस दिन लाखों लोग अपने पार्टनर को रोज देते हैं. कुछ लोग अपने रिश्ते को कायम रखने, कुछ अपने प्यार का इजहार करने के लिए तो कुछ अपने पार्टनर को मनाने के लिए रोज देते हैं. लाल गुलाब प्यार, जुनून और सुंदरता का प्रतीक है. येलो दोस्तों को रोज डे विश करने के लिए दिया जाता है. ऑरेंज गुलाब अपनी इच्छा व्यक्त करने के लिए दिया जाता है. पिंक रोज आभार और सराहना व्यक्त करने के लिए तो नारंगी मन के मोह तथा उत्साह को बढ़ाता है, वहीं सफेद रोज सॉरी बोलने के लिए दिया जाता है. इसलिए आप पार्टनर को विश करने या प्रपोज करने के लिए उपयुक्त रोज का चयन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें