सहरसा : मुख्यमंत्री के जिला आगमन पर पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने मुख्यमंत्री को जिले में एम्स की स्थापना को लेकर पत्र सौंपा. दिये पत्र में उन्होंने कहा कि सहरसा मिथिला का पूर्वी भाग कोसी अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. प्रारंभ से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह पिछड़ा एवं वंचित रहा है. बाढ़ की विभीषिका, जमीनी जल में कार्बन, आर्सेनिक,
आयरन सहित अन्य की प्राण घातक मात्रा है. केंद्र सरकार की योजना अनुसार, उत्तर बिहार में एक एम्स स्थापना का लक्ष्य है. इस संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिल सहरसा में एम्स निर्माण का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि इस महासंकट से मुक्ति के लिए उत्तर बिहार के सहरसा की भूमि एम्स के लिए उपलब्ध करा कर निर्माण का आग्रह अपने स्तर से केंद्र सरकार से भी कर दें, तो यहां के लोगों को नयी जिंदगी मिल सकेगी.