डीएम ने प्रधान सहित सात शिक्षकों का रोका था वेतन
Advertisement
साहब, छह माह हो गये, शिक्षकों का बंद पड़ा वेतन कब होगा चालू
डीएम ने प्रधान सहित सात शिक्षकों का रोका था वेतन 17 नवंबर को एसडीओ ने सीएल पर छु्ट्टी लेकर गये दो शिक्षकों के वेतन पर लगा दी रोक एचएम के स्पष्टीकरण व डीइओ की अनुशंसा के बाद भी शुरू नहीं हो सका वेतन गोविंद मध्य विद्यालय गोलमा का मामला पतरघट : डीएम सर, वेतन बंद […]
17 नवंबर को एसडीओ ने सीएल पर छु्ट्टी लेकर गये दो शिक्षकों के वेतन पर लगा दी रोक
एचएम के स्पष्टीकरण व डीइओ की अनुशंसा के बाद भी शुरू नहीं हो सका वेतन
गोविंद मध्य विद्यालय गोलमा का मामला
पतरघट : डीएम सर, वेतन बंद हुए सात महीने हो गये. प्रधानाध्यापक ने स्पष्टीकरण भी जमा करा दिया है. आपके निर्देश पर डीइओ साहब ने भी स्कूल की व्यवस्था का जायजा लेकर वेतन चालू करने की अनुशंसा की. इस बीच दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहार आकर चले भी गये. लेकिन शिक्षकों का बंद वेतन चालू नहीं किया गया.
कर्ज में डूब गये हैं शिक्षक
पतरघट प्रखंड के गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित गोवंद मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कुल नौ शिक्षकों का वेतन छह महीने से बंद है. लंबी अवधि तक वेतन बंद रहने से इन शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट आ गयी है. वेतन के अभाव में एक तो इनके घर उमंग व उत्साह से न तो दशहरे का त्योहार मना और न ही दीपावली या महापर्व छठ. इस बीच घर में बीमार पड़े सदस्यों के इलाज में भी काफी परेशानी हुई. नौकरी में होते हुए अब तक सभी कर्ज लेकर ही जीवन गुजार रहे हैं. लेकिन वह बोझ भी अब सताने लगा है.
चालू होने से पहले ही दोबारा किया वेतन बंद
दरअसल बीती 26 जुलाई को स्कूल के विशाल व व्यवस्थित परिसर में स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया था. सभा में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, तत्कालीन एसडीओ सौरभ जोरवाल, उस समय डीडीसी रहे शोभेंद्र चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे. बारिश का मौसम था. परिसर में पानी लग गया था. आयोजन की सफलता के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने मिल पानी की निकासी करायी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद डीएम स्कूल आये. वहां मौजूद शिक्षकों से कुछ पूछा. असंतुष्ट होने के बाद उन्होंने प्रधानाध्यापक बंटी कुमार सिंह सहित छह शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी. इस बीच प्रधानाध्यापक ने डीएम को अपना स्पष्टीकरण सौंप वेतन चालू करने की गुहार लगायी. उन्होंने डीइओ से स्कूल की स्थिति दिखाते वेतन शुरू करने का आश्वासन भी दिया. डीइओ ने जांच करा पर्व-त्योहार होने का समय बताते वेतन चालू करने की अनुशंसा भी की. लेकिन वेतन चालू नहीं हुआ. इधर 17 नवंबर को इस विद्यालय में पहुंचे सिविल एसडीओ प्रशांत कुमार ने हस्ताक्षर बना व आवेदन देकर टाइम पोस्ट कर सीएल पर गये प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों दीपक कुमार भारती व विश्वंभर कुमार के वेतन पर रोक लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement