17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब के जीवन से हमलोग लें प्रेरणा

सहरसा : युवा राष्ट्रीय जनता दल ने स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार के आवास पर बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. युवा राजद जिलाध्यक्ष गोविंद दास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते विधायक श्री कुमार ने कहा कि डॉ अांबेडकर आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे. […]

सहरसा : युवा राष्ट्रीय जनता दल ने स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार के आवास पर बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. युवा राजद जिलाध्यक्ष गोविंद दास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते विधायक श्री कुमार ने कहा कि डॉ अांबेडकर आजीवन गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे. छात्र जीवन से ही उन्हें सामाजिक भेदभाव का पीड़ा झेलना पडा था. जिस कारण उन्होंने धर्म परिवर्तन तक किया. गरीबों के हक हुकूक की आवाज उठाने वाले डा अांबेडकर को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया तो समाज में फैले व्याप्त कमियों को हर संभव दूर करने का प्रयास किया.
जिसका नतीजा है कि संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके दलित एवं पिछड़े समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य एवं सत्ता में भागीदारी मिली. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर लोगों के जीवन के प्रेरणा स्रोत हैं. समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, पूर्व युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर विक्रांत, विकास कुमार रिंकू, बैजनाथ यादव, चंद्र किशोर यादव, आफताब आलम, दुलारचंद यादव, बजरंग गुप्ता, अकबर हुसैन, दिलीप यादव, इजहार आलम, मनोज यादव, बबलू आलम, अनिल यादव, सुभाष राय, रणबीर यादव, मो सलाउद्दीन, मो रईस, मो यूनुस, मो हबीब, मो कासिम, विजेंद्र चौपाल, सोनू मलिक, इंदल यादव, संजय यादव, जयनाथ यादव, शत्रुघ्न यादव, देवनारायण यादव, पूनम यादव, बबलू यादव, सुधीर यादव, अजय यादव सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें