घटना के बाद विद्युत उपशक्ति केंद्र के कर्मी व जेई फरार
Advertisement
सहरसा : प्राइवेट मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से मौत
घटना के बाद विद्युत उपशक्ति केंद्र के कर्मी व जेई फरार सोनवर्षाराज (सहरसा) : बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा पंचायत में मंगलवार दोपहर पोल पर चढ़ कर मरम्मत के दौरान करंट के झटके से एक निजी बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. सोनवर्षा वार्ड नंबर 6 निवासी मिथिलेश कुमार विश्वास स्थानीय बिजली विभाग के साथ […]
सोनवर्षाराज (सहरसा) : बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा पंचायत में मंगलवार दोपहर पोल पर चढ़ कर मरम्मत के दौरान करंट के झटके से एक निजी बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. सोनवर्षा वार्ड नंबर 6 निवासी मिथिलेश कुमार विश्वास स्थानीय बिजली विभाग के साथ रहकर बिजली
सहरसा : प्राइवेट मिस्त्री…
मरम्मत का काम किया करता था. मंगलवार दोपहर मिथिलेश अन्य दो मजदूरों के साथ अतलखा वार्ड नंबर 02 में पोल पर चढ़कर हाई टेंशन तार की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान विद्युत विभाग के उपशक्ति केंद्र की ओर से गलती से विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गयी. करंट से मिथिलेश कुमार विश्वास पोल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया,
जिसे ग्रामीणों की मदद से मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही विद्युत उपशक्ति केंद्र के कर्मी व जेई फरार हो गये. मृतक मिथिलेश की पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मालूम हो कि क्षेत्र के स्थायी विद्युत कर्मियों के माध्यम से ही बिजली की मरम्मत निजी लोगों को रखकर करवायी जाती है. इस तरह की कई मौत पहले भी होने के बावजूद विभाग अपनी गलतियों से कुछ सीखने को तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement