सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुगमा पुल के पास गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने 2.91 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध करार दे रही है.
Advertisement
सीएसपी संचालक से “2.91 लाख लूटे
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुगमा पुल के पास गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने 2.91 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध करार दे रही है. बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा पुल के करीब सुगमा गांव निवासी महानंद […]
बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा पुल के करीब सुगमा गांव निवासी महानंद ठाकुर का बैंक ऑफ इंडिया शाखा से संबंधित ग्राहक सेवा केंद्र है. गुरुवार को दिन के 11 बजे के करीब सीएसपी के संचालक महानंद ठाकुर बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा सोनवर्षा से
सीएसपी संचालक से…
दो लाख रुपये की निकासी कर रुपये बैग में रख पैदल ही पासीखाना सड़क होते हुए अपने सीएसपी जा रहे थे. उनके बैग में पहले से 91 हजार रुपया और भी था. सुगमा पुल के करीब पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद अपराधियों ने दोनों ओर से घेरकर महानंद ठाकुर को मोटरसाइकिल से ठोकर मार कर नीचे गिरा दिया तथा रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सिमरी
बख्तियारपुर के एसडीपीओ अजय यादव, इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम, बनमा ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. फिर बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा पहुंच आवश्यक छानबीन में जुट गये. घटना के बाबत एसडीपीओ अजय यादव का कहना है कि लूट की घटना संदिग्ध जान पड़ती है. इसमें बैंक कर्मियों की संलिप्तता स्पष्ट नजर आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement