24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीबारी के अभियुक्तों ने ग्रामीणों पर बरसायी लाठियां

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़ बाजार में बीते शाम मामूली विवाद में गोली चला रहे युवक की गिरफ्तारी मामले में शुक्रवार दोपहर उस वक्त नया मोड़ आ गया जब ग्रामीण स्थानीय थाने में गोलीबारी की घटना में शामिल युवकों के विरुद्ध आवेदन देकर ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही […]

सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़ बाजार में बीते शाम मामूली विवाद में गोली चला रहे युवक की गिरफ्तारी मामले में शुक्रवार दोपहर उस वक्त नया मोड़ आ गया जब ग्रामीण स्थानीय थाने में गोलीबारी की घटना में शामिल युवकों के विरुद्ध आवेदन देकर ऑटो पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही ग्रामीणों से लदा ऑटो रखौता गांव पहुंचा,

नामजद अभियुक्तों ने वाहन को जबरन रोक लिया अौर लाठियां बरसाने लगे. ग्रामीणों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. लेकिन ऑटो को क्षतिग्रस्त होने से नहीं बचा सके. अभियुक्तों ने गाड़ी का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला. स्थानीय पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बरती जा रही सुस्ती से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने विराटपुर अमृता मुख्य मार्ग को बाधित कर आवागमन ठप कर दिया है.

समाचार प्रेषण तक जाम जारी है. इस बाबत थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया की फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही हैं. साथ ही ऑटो क्षतिग्रस्त तथा मारपीट के मामले में पुनः प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें