सोनवर्षाराज : सूबे के मुखिया द्वारा चलाये जा रहे दहेज प्रथा तथा बाल विवाह उन्मूलन अभियान को लेकर सोनवर्षा बाजार के बस पड़ाव प्रांगण में जदयू महादलित प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुशो सादा द्वारा की गयी. बैठक में उपस्थित महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद सादा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने जो शराबबंदी, दहेज प्रथा,
बाल विवाह जैसे अनेक सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है. उस संकल्प को पूरा करने के लिए महादलितों को आगे आना होगा. नीतीश की सरकार में महादलितों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किये गये हैं. जिसे घर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है. मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा दहेज प्रथा, बाल विवाह तथा शराबखोरी जैसे सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शपथ ली गयी. मौके पर गणेशी ऋषिदेव, महेंद्र सादा, कैलाश सादा, गोपाल सादा, बौकू राम, जयहिन्द सादा, नारायण ऋषिदेव, चंद्रकिशोर राम, लखपति ऋषिदेव, कमल सादा, हीरा सादा, लक्ष्मी ऋषिदेव, रामस्वरूप सादा, शिबो राम, दुलारचंद्र सादा, राजो सादा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.