सहरसा : सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के दो अलग अलग विभागों से जुड़े सीनियर अधिकारियों ने सहरसा से लेकर बनमनखी स्टेशन का निरीक्षण कर कई कार्यों का जायजा लिया. सीनियर एडीआरएम आरके पांडे सोमवार की सुबह समस्तीपुर से सहरसा पहुंचने के बाद सीधे बनमनखी की ओर प्रस्थान कर गये. सहरसा से बनमनखी के बीच की स्टेशनों का एडीआरएम विकास उनके साथ मौजूद मुख्य संरक्षा अधिकारी एके शर्मा ने रुक-रुक कर जायजा लिया.
इस दौरान यात्री सुविधा सहित स्टेशन पर पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया. बनमनखी से वापस निरीक्षण कर लौटने के बाद एडीआरएम ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर रेल चालकों के लिए बनाये गये रनिंग रूम का निरीक्षण किया. रनिंग रूम के निरीक्षण के क्रम में कई खामी को देखे जाने पर उसमें अविलंब सुधार का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी चालक की ही होती है.
इसलिए उनके आराम व खाने पीने की जगह में कोई दिक्कत या कमी नहीं होनी चाहिए. कहा कि इस कभी का असर चालक पर पड़ता है और यही दुर्घटना का कारण भी बनता है.