हथियार से लैस परिजन आये, छुड़ा ले गये
Advertisement
छेड़छाड़ करने घर में घुसा, बनाया बंधक
हथियार से लैस परिजन आये, छुड़ा ले गये महिसरहो पंचायत के तेघरा गांव की घटना छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप का मामला दर्ज महिषी : क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के तेघरा गांव में जबरन घर घुस महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को घर में बंद करने से आक्रोशित परिजनों द्वारा धारदार हथियार से […]
महिसरहो पंचायत के तेघरा गांव की घटना
छेड़छाड़ व मारपीट के आरोप का मामला दर्ज
महिषी : क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के तेघरा गांव में जबरन घर घुस महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को घर में बंद करने से आक्रोशित परिजनों द्वारा धारदार हथियार से वार कर गृह स्वामी को घायल कर बंधक बनाये गये आरोपित को छुड़ा ले जाने से गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय ग्रामीण जालंधर पोद्दार ने घर में पुरुषों की अनुपस्थिति देख फूलो यादव के घर घुस उसके पुत्रवधू पिंकी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर
गृह स्वामी ने पड़ोसियों की मदद से छेड़छाड़ के आरोपित को घर में बंद कर मुखिया व सरपंच को बुलावा भेजा. आरोपित के परिजनों को जब इसकी भनक मिली तो उनलोगों ने थ्रीनट व तेज धारदार हथियार के साथ घर पर धावा बोल दिया व फूलो यादव सहित उसके पुत्र रामचंद्र को गंभीर रूप से घायल कर बंधक बनाये गये जालंधर को जबरन छुड़ा ले गये.
जख्मी हुए पिता पुत्र को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर आरोपित सहित शत्रुध्न पोद्दार, आशीष पोद्दार, रामदयाल पोद्दार व नारायण पोद्दार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है व सत्यापित होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement