सदर एसडीओ ने जारी किया आदेश
Advertisement
दिन में दुकान खोलने वाले आढ़तियों पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी
सदर एसडीओ ने जारी किया आदेश शाम आठ बजे के बाद और सुबह 11 से पहले ही खुलेगा सब्जी का आढ़त सहरसा : शंकर चौक से चांदनी चौक तक की सब्जी की आढ़त अब आठ बजे रात के बाद और सुबह 11 बजे से पहले ही खुलेंगे. दिन के समय खोलने वाले आढ़तियों के विरुद्ध […]
शाम आठ बजे के बाद और सुबह 11 से पहले ही खुलेगा सब्जी का आढ़त
सहरसा : शंकर चौक से चांदनी चौक तक की सब्जी की आढ़त अब आठ बजे रात के बाद और सुबह 11 बजे से पहले ही खुलेंगे. दिन के समय खोलने वाले आढ़तियों के विरुद्ध लोक मार्ग में बाधा उत्पन्न एवं न्यूसेंस की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. साथ ही उनके व्यापार को प्रतिषिद्ध भी कर दिया जाएगा. आइएएस ऑफिसर सिविल एसडीओ सौरभ जोरवाल ने आदेश जारी करते अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया है. सिविल एसडीओ श्री जोरवाल ने निर्गत आदेश में कहा है कि पूर्व में प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद शंकर चौक से चांदनी चौक तक अवस्थित आढ़तियों एवं थौक विक्रेताओं के द्वारा फुटकर विक्रेताओं को सड़क पर दुकान
लगाने की न केवल अनुमति दी जा रही है बल्कि उनके द्वारा सामग्री रखने के लिए फुटकर विक्रेताओं को दुकान का प्रयोग करने देने तथा दुकान के आगे सब्जी बेचने के लिए उनके द्वारा किराया भी वसूला जा रहा है. स्पष्टतया यह माना जा सकता है कि आढ़तियों एवं थौक विक्रेताओं द्वारा सड़क पर अतिक्रमण लगवाया जाता है. इस अतिक्रमण के कारण शहर अवस्थित स्टेशन रोड, शंकर चौक, डीबी रोड, महावीर चौक आदि मुख्य स्थानों पर भीषण जाम की समस्या रोजाना आती रहती है. इसका मुख्य कारण दिन के समय सब्जी मंडी में सब्जी ढ़ुलाई के लिए लगाये जाने वाले छोटे-बड़े वाहन एवं मार्ग को अतिक्रमण करने वाले फुटकर विक्रेता तथा ठेला पर सब्जी या फल बेचने वाले विक्रेता हैं. जाम लगने के कारण आम जनता को जहां एक ओर परेशानी होती है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन को भी उनका आक्रोश झेलना पड़ता है. साथ ही भीड़ एवं जाम के कारण विधि व्यवस्था की भी समस्या आती रहती है.
कचरे से खराब हो रही व्यवस्था : एसडीओ ने बताया कि बीते तीन जुलाई को प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण मार्ग के अतिक्रमण को हटाया गया एवं फुटकर विक्रेताओं को शहर के सुपर मार्केट में सब्जी विक्रय के लिए जमीन उपलब्ध करायी गई. अधिकतर फुटकर विक्रेता नये स्थान पर व्यापार कर रहे हैं. लेकिन आढ़तियों एवं थौक विक्रेताओं द्वारा सड़क पर बार-बार दर किराया पर फुटकर विक्रेताओं को बसा कर अतिक्रमण के लिए बढ़वा दिया जा रहा है. साथ ही अढ़तियों एवं थौक विक्रेताओं द्वारा बड़ी मात्रा में कचरा शहर के शंकर चौक पर डाला जा रहा है. प्रशासन द्वारा बार-बार रोकने के बावजूद व्यापारी एवं उनके द्वारा किराए पर रखे गए फुटकर विक्रेता कचरा डाल शहर की व्यवस्था को खराब कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement