सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल में बाढ़ के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बनमनखी-सरसी रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है. इसके कारण सहरसा से सियालदह जाने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस 13163 व 13164 को 20 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावे पटना से पूर्णिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस18698 व 18697 अब बनमनखी तक ही जायेगी. वहीं सहरसा से पूर्णिया जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55564, 55572, 55584 व 15284 भी बनमनखी तक ही जायेगी. उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने दी है.