बनमा ईटहरी : ओपी क्षेत्र के रसलपुर एनएच 107 पर मुरली तीन मोहानी के समीप अपराधियों ने सोमवार की रात साले के ससुराल तुर्की से अपने ससुराल हरीपुर जा रहे बिष्णुदेव साह की मोटरसाइकिल लूट ली. हथियार से लैस बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद प्रशासन को चुनौती देते हुए हथियार लहराते मनौरी चौक की ओर निकल गये. घटना को लेकर क्षेत्रीय मोटर वाहकों में भय का माहौल है. पीड़ित मधेपुरा जिला के भर्राही ओपी क्षेत्र के भदौर निवासी बिष्णुदेव साह ने बनमा ईटहरी ओपी में अज्ञात
बदमाशों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. घटना सोमवार रात्रि दस बजे की है. जब पीड़ित अपने साले सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव से अपने ससुराल सोनवर्षा थाना क्षेत्र के हरीपुर बासा बगैर नंबर लाल रंग की स्पेलेंडर से जा रहा था. एनएच 107 मुरली तीन मोहानी के समीप पहले से बीच रोड पर बाइक लगाकर सड़क के दोनों किनारे में खड़े एक एक व्यक्ति ने हथियार दिखा कर रोक लिया और बाइक छीन ली. ओपी अघ्यक्ष प्रभास कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.