15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने जेइ को पीटा, लटकते तार को दुरुस्त कराने की कर रहे थे मांग

बैजनाथपुर (सहरसा) : सौरबाजार प्रखंड में बिजली विभाग में कार्यरत जेई को आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही के कारण गुरुवार को जम कर पीटा. उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार मीडियाकर्मी भी हुए. उग्र लोगों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीन लिया और हाथापाई की. चंदौर गांव के समीप मुखिया टोला के सामने गुरुवार को ग्रामीण बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य […]

बैजनाथपुर (सहरसा) : सौरबाजार प्रखंड में बिजली विभाग में कार्यरत जेई को आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाही के कारण गुरुवार को जम कर पीटा. उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार मीडियाकर्मी भी हुए. उग्र लोगों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीन लिया और हाथापाई की.

चंदौर गांव के समीप मुखिया टोला के सामने गुरुवार को ग्रामीण बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग को घंटों देर तक जाम कर गांव के बहियार में बिजली के लटकते तार को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने सअनि लालदेव हरिजन को सदल-बल उक्त स्थल पर भेज कर स्थिति नियंत्रित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इसकी सूचना जेई राजेश कुमार भारती को भी दूरभाष पर दी गयी. लेकिन, लापरवाही के कारण विभाग में कार्यरत मानव बल व अन्य कर्मियों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा. इसी दौरान जेई भारती जाम स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हो गये.

इस दौरान समाचार संकलन के लिए पहुंचे संवाददाताओं को भी आंदोलनकारियों ने अपना शिकार बनाते हुए उनके कैमरे छीन लिये व हाथापाई की. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रजक और पुअनि राजेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.

इस संबंध में जेई भारती ने बताया कि समस्या संबंधित बातों को ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर विभाग को अवगत करा दिया गया था. विभागीय उदासीनता के कारण गुरुवार को पीएसएस जाने के क्रम में ग्रामीणों ने चंदौर गांव के समीप जबरन रोक कर मेरे साथ मारपीट की. इस संबंध में विभाग को अवगत कराते हुए सौर बाजार थाने को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि जेई द्वारा थाना को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी है. सूचना मिलते ही जरूरी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel