13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : नकली स्टांप का काराेबारी पकड़ाया

हिरासत में लिया गया मो इस्तियाक भागलपुर के बरहपुरा का है रहनेवाला सरकार को कई महीने से लगा रहा था लाखों का चूना भागलपुर से सहरसा, पूर्णिया व मुंगेर में होता है नकली स्टांप का कारोबार इस्तियाक ने बताया, भागलपुर का शहबाज है सरगना सहरसा : नकली स्टांप बेचने के कारोबार में संलिप्त एक धंधेबाज […]

हिरासत में लिया गया मो इस्तियाक भागलपुर के बरहपुरा का है रहनेवाला

सरकार को कई महीने से लगा रहा था लाखों का चूना
भागलपुर से सहरसा, पूर्णिया व मुंगेर में होता है नकली स्टांप का कारोबार
इस्तियाक ने बताया, भागलपुर का शहबाज है सरगना
सहरसा : नकली स्टांप बेचने के कारोबार में संलिप्त एक धंधेबाज को गुरुवार की सुबह सहरसा न्यायालय परिसर से बड़े ही नाटकीय ढंग से पकड़ने में सफलता मिली है. जिला विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य संघ के लोगों के सहयोग से जाली स्टांप के इस अवैध धंधे में शामिल भागलपुर जिले के बरहपुरा के रहने वाले मो मुमताज के पुत्र मो इस्तियाक को पकड़े जाने के बाद सहरसा सहित पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर जिले में नकली स्टांप बेचे जाने का बड़ा खुलासा
सहरसा : नकली स्टांप…हुआ है. इस्तियाक ने जाली स्टांप बेचे जाने का जुर्म कबूल करते हुए कई सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने सहरसा में पिछले पांच महीने से इस कारोबार में रहते हुए नकली स्टांप बेचने की बात कबूल की है.
भागलपुर से जुड़ा है जाली स्टांप का तार
स्थानीय व्यवहार न्यायालय विधिवेत्ता संघ के लोगों को सहरसा में कई महीने से जाली न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टांप बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद से ही विधिवेत्ता संघ के लोग इस कारोबार में शामिल लोगों की पहचान व पकड़ने की कोशिश में लगे थे. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सचिव सुदेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष व सदर एसडीओ को दिये आवेदन में कहा कि काफी तलाश के बाद गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति द्वारा स्टांप विक्रेताओं के साथ जाली स्टांप बेचने की सूचना पर संघ के लोगों ने धंधेबाज को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान जाली स्टांप पेपर बेचने की बात को कबूल करते हुए इस धंधे में और भी कई लाइसेंसी स्टांप वेंडर के शामिल होने का खुलासा किया है. सौ व पचास रुपये के स्टांप को आधी कीमत पर बेचने का बेरोकटोक कारोबार आसानी से फल फूल रहा था.
ससुराल मीर टोला में रह कर धंधा करता था इस्तियाक
इस्तियाक का सहरसा के मीर टोला में ससुराल है. कोर्ट परिसर में पुलिस के समक्ष पूछताछ में ससुराल से ही धंधा करने की बात कही. इस्तियाक ने बताया कि भागलपुर के मो शहबाज के संचालन में जाली स्टांप का धंधा पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर सहित अन्य जगहों पर संचालित हो रहा है. हालांकि सहरसा में जिस वेंडर के साथ मिल कर जाली स्टांप को बेचा जा रहा था, आरोपित के पकड़ में आते ही पुलिस के पहुंचने से पहले अपनी दुकान छोड़ भाग गये. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने आरोपित से कोर्ट परिसर में उस वेंडर की दुकान की पहचान करायी. अब पुलिस जाली स्टांप के कारोबार की जांच में जुट गयी है. सदर एसडीओ को भी संघ की ओर से मामले की जानकारी दी गयी है. धंधे में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें