12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़की की शादी कम उम्र में न करें

सहरसा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिहार दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सत्तर कटैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. वही कई विद्यालयों में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभावान बच्चों […]

सहरसा : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बिहार दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. सत्तर कटैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. वही कई विद्यालयों में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया. सीआरसी खदियाही में भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर बीआरपी शत्रुघ्‍न यादव, डीडी विनोद यादव, कोऑर्डिनेटर महेश कुमार, प्रधानाध्यापक ब्रह्म देव यादव आदि मौजूद थे.

सलखुआ प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें स्कूली बच्चों ने लड़की की शादी कम उम्र में न हो, तंबाकू सेवन न करे आदि का नारा लगाया. विद्यालय प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर स्कूली बच्चों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया.

नवहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार बिहार दिवस के मौके पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली व बीआरसी में कस्तूरबा गांधी के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मध्य विद्यालय, नवहट्टा के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक अरुण झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खड़का तेलवा के प्रधानाध्यापक आलोक वर्मा, सीआरसी मझौल के समन्वयक औजेर अहमद के नेतृत्व में सभी सात विद्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.

कहरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आवासीय मध्य विद्यालय परमिनियां व मध्य विद्यालय बसौना में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी, क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें