12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में देखिए नरक का नजारा

बारिश के साइड इफैक्ट. मॉनसून से पहले ही जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी दो दिनों की बारिश में ही जलमग्न हुआ शहर, प्रशासन काट रहा नाला सहरसा : इस साल मॉनसून से पहले ही हुई बारिश ने शहरवासियों को एक बार फिर जलजमाव की संकट को झेलने की चेतावनी दे दी है. दो दिनों से रुक […]

बारिश के साइड इफैक्ट. मॉनसून से पहले ही जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी

दो दिनों की बारिश में ही जलमग्न हुआ शहर, प्रशासन काट रहा नाला
सहरसा : इस साल मॉनसून से पहले ही हुई बारिश ने शहरवासियों को एक बार फिर जलजमाव की संकट को झेलने की चेतावनी दे दी है. दो दिनों से रुक रुक कर हुई बारिश से शहर का हर मुख्य सडक से लेकर गली मुहल्ले की सड़कें जलमग्न हो गयी हैं. मॉनसून के दस्तक से पहले ही हुई कई बार की तेज बारिश से शहर की जो सूरत बनी है, मॉनसून आने के बाद स्थिति के और भी भयावह होने की संभावना बढ़ गई है. अभी से ही शहर के लोगों को चिंता सताने लगी है. मालूम हो कि पिछले साल जलजमाव की परेशानी करीब तीन महीने तक झेलनी पड़ी थी.
नरक बन गया शहर
दो दिनों की बारिश में ही शहरी क्षेत्र का हर गली मुहल्ला से लेकर शहर की मुख्य सड़क जलजमाव में तब्दील हो चुका है. जलजमाव व कीचड़ से शहर की स्थिति बिल्कुल नारकीय हो गयी है. घर से बाहर निकलने के लिए भी कोई सड़क बगैर पानी में डूबी नहीं रह गयी है. गंगजला चौक से पंचवटी बायपास सड़क की स्थिति सबसे बदतर है. पंचवटी की सड़क अभी किसी तालाब से कम नजर नहीं आ रही है. पिछले बरसात में जलजमाव के कारण जो सड़क क्षतिग्रस्त हुआ था. बरसात के बाद सड़क की मरम्मती नहीं होने की वजह से वह एक बार फिर जलजमाव से काफी खतरनाक बन गया है. जिसके कारण हमेशा यहां घटना की आशंका बनी रहती है.
गुजरना हुआ मुश्किल
चाणक्यपुरी व मीरा सिनेमा रोड जाने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. दो दिनों की बारिश में ही मुख्य सडक जलमग्न हो गया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से बरसात का पानी सड़क पर ही जमा रहने से सड़क कहीं से भी पैदल चलने लायक भी नहीं है. गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मीरा सिनेमा हाल परिसर से पंप लगा कर पानी निकालना पड़ा. यहीं हाल पूरब बाजार मोड़ से प्रशांत सिनेमा होते मुख्य बस पड़ाव जाने वाली सड़क की भी है. गांधी पथ, नया बाजार व नयू कॉलोनी का भी यही हाल है. इन मुहल्लों की दशा इतनी खराब हो चुकी है कि लोग घर में अभी सये ही कैद होकर रह गये हैं. आवश्यक कार्य से भी उनका बाजार या कहीं निकलना दूभर हो गया है.
प्रशासन करा रहा जलनिकासी
इधर गुरुवार को जलजमाव से स्थिति विकराल होने के बाद प्रशासन ने विभिन्न मुहल्लों में कच्चा नाला कटवाने व टैंक से पानी निकालने का काम शुरू किया है. सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने बताया कि बुधवार को फकीर टोला व गंगजला में कच्चे नाले काटे गये थे. गुरुवार को सराही के जलजमाव को दूर करने का प्रशासनिक प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को ही कोसी चौक पर जमे पानी को टैंक से निकलवाया गया है. क्रमवार रूप से सभी मुहल्लों की सड़कों पर जमा पानी को निकलवा दिया जायेगा. इधर हटियागाछी मस्जिद के पास जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. जानकारी मिलते ही एसडीओ श्री जोड़वाल ने पानी निकासी का आश्वासन देते जाम समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें