इसके साथ ही छठ का आयोजन भी होने लगा है. महत्वपूर्ण त्योहारों के समय दुर्गा कुंड की प्रशासन द्वारा सफाई के साथ उसमें बाहर से पानी का इंतजाम भी किया जाता है.
सफाई के नाम पर खानापूर्ति के कारण धीरे-धीरे कुंड में गाद जमा होने लगा. वर्तमान स्थिति है कि गाद के कारण तालाब में पानी नहीं ठहर रहा है. कई बार समाजसेवियों व मुहल्ले के लोगों ने कुंड की सफाई के लिए नगर पर्षद से गुहार लगायी, पर उसकी सफाई नहीं हो सकी. थक हार कर मुहल्ले के लोगों ने सफाई का जिम्मा अपने हाथ में लिया है. समाजसेवी सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में कुंड से पानी निकासी का कार्य पिछले कई दिनों से जारी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद गाद की कुंड के तल से सफाई की जायेगी. ताकि, बरसात के समय कुंड में साफ पानी पर्याप्त मात्रा में जमा हो जाये.