Advertisement
पेड़ से लटका मिला मजदूर का शव
पुलिस आत्महत्या मान कर रही मामले की जांच कोचस : रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित लोहरा खैरी ताल के किनारे गुरुवार को एक युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला. युवक के गले में लुंगी व गमछे का फंदा लगा था. प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि […]
पुलिस आत्महत्या मान कर रही मामले की जांच
कोचस : रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 स्थित लोहरा खैरी ताल के किनारे गुरुवार को एक युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला. युवक के गले में लुंगी व गमछे का फंदा लगा था. प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान लकड़ी गांव के बिगन चौहान (45) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि मृतक की आंखें खुली थीं व गले की बायीं ओर गहरा काला दाग था, जो हत्या की शंका को आधार दे रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों के अनुसार, बिगन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह दैनिक मजदूर के रूप में ट्रकों से ईंट उतारने का काम करता था. बुधवार की शाम करीब चार बजे तक गांव के ही एक किसान के यहां खलिहान की सफाई में लगा था. करीब पांच बजे वह कोचस स्थित बाजार आया था. इसके बाद घर लौटा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. मृतक का बड़ा बेटा पंजाब में मजदूरी करता है. घर में पत्नी लछिया देवी व तीन बेटियां हैं. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी बेहोश हो गयी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि लछिया देवी के होश में आने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज हो पायेगी. उसका एक बेटा पंजाब में कहीं मजदूरी करने गया है. उसे सूचना दे दी गयी है. मृतक की पत्नी की स्थिति सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement