Advertisement
गैस सिलिंडर में लगी आग, दो छात्रों की मौत
सिमरी बख्तियारपुर : सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पंद्रह में गुरुवार देर रात्रि गैस सिलिंडर में आग लग जाने की वजह से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत निवासी छात्र प्रभात कुमार (15 वर्ष) व कुंदन कुमार (16 वर्ष) शामिल है. कमरे से […]
सिमरी बख्तियारपुर : सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पंद्रह में गुरुवार देर रात्रि गैस सिलिंडर में आग लग जाने की वजह से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत निवासी छात्र प्रभात कुमार (15 वर्ष) व कुंदन कुमार (16 वर्ष) शामिल है.
कमरे से निकलते धुएं पर पड़ी नजर, तो पुलिस को दी जानकारी : दोनों मृतक छात्र रामचंद्र प्रसाद यादव का पुत्र प्रभात कुमार व मदन यादव का पुत्र कुंदन सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला स्थित आवास में तीन-चार वर्ष से रह कर पठन-पाठन करते थे. दोनों इस बार दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले थे.
घटना वाली रात कानू टोला में चल रहे सरस्वती पूजा के मौके पर जागरण में भाग लेकर रात करीब एक बजे अपने सैनी टोला स्थित आवास पर लौट कर खाना बनाने के लिए सब्जियां काटने लगे. इसी बीच गैस का रिसाव हो गया. बच्चे इस गंध से अनभिज्ञ थे. उन्होंने माचिस जला दी. इससे कमरे में आग लग गयी और दोनों झुलस गये. कमरे से निकलते धुएं पर देर रात किसी की नजर पड़ी.
इसके बाद बख्तियारपुर थाना को फोन किया गया. बख्तियारपुर थाना के थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे व दोनों बच्चों को कमरे से बाहर निकाला. हालांकि तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद जल रही चीजों को बुझाया गया और अहले सुबह दोनों बच्चो को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया. वहीं घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement