पीरो : चंद असामाजिक व शरारती तत्वों के कारण पीरो में बार बार हो रहे तनाव पर पूर्ण विराम लगाने का निर्णय बुधवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने लिया. पीरो डीएसपी जेपी राय की देखरेख में आयोजित इस बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने पीरो में बार-बार बन रहे तनाव के माहौल पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से पीरो का विकास और भविष्य दोनों चौपट हो जायेगा. बैठक में मदन स्नेही ने कहा कि कुछ शरारती
और असामाजिक तत्व पीरो का माहौल बिगाड़ने के लिए जिम्मेवार हैं और ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिये. बैठक में असामाजिक व शरारती तत्वों की पहचान के लिए दोनों समुदाय के बुद्धिजीवियों की एक कमेटी का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया. डीएसपी ने बताया कि कमेटी के विधिवत गठन के लिए एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में नगर पंचायत के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पीरो के सर्किल इंस्पेक्टर नलीन मिश्र, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पूर्व जिप सदस्य अमोद राय, परवेज अख्तर, एनामुल हक, फैसल खान, दिलशाद उर्फ लड्डू खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.