Advertisement
बैंकों के समक्ष मरे लोगों को मिले 10 लाख मुआवजा
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के बाद हो रही परेशानी पर जताया विरोध सासाराम नगर : जन अधिकार पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने मंगलवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. शहर के कालीस्थान से दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर सासाराम स्टेशन पहुंचे. प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर […]
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के बाद हो रही परेशानी पर जताया विरोध
सासाराम नगर : जन अधिकार पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने मंगलवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. शहर के कालीस्थान से दर्जनों कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर सासाराम स्टेशन पहुंचे. प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर खड़ी 3250 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे खड़ा हो कर प्रदर्शन किये. जुलूस का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष बेचू सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद पैसा निकालने के लिए कतार में खड़े होने के दौरान कई लोगों की मौत हो गयी.
उन्हें सरकार 10 लाख रुपये मुआवजा दे. नोटबंदी के कारण 50 लाख लोग बेरोजगार हो गये हैं. उन्हें रोजगार, राजनीतिक दलों को आरटीआइ के दायरे में लाया जाये, भागलपुर में महिलाओं पर अत्याचार करनेवाले पुलिसकर्मी निलंंबित हो, पैक्स द्वारा धान लेने में किसानों को परेशान करने, सासाराम प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगबाड़ी केंद्रों व राशन केराेसिन वितरण में धांधली की जांच कर कार्रवाई पार्टी की मुख्य मांग है.
रेल प्रशासन के अनुरोध पर जअपा कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक से हट गये. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी लाल साहेब सिंह, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह, युवा अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रोहित आनंद, फिरोज खान, रितेश कुमार, दीपक कुमार, विशाल कुमार, छोटू कुमार, संजय सिंह यादव, अनिल यादव, सुग्रिव सिंह, काशी सिंह, भूलन सिन्हा, संतोष शर्मा, लक्ष्मी चौधरी, वदन गोंड, सिंगासन पासवान, राम उदित सिंह, सुर्फदीन अंसारी, धीरेंद्र कुमार सिंह, महेश्वर गुप्ता, रूपनारायण सिंह, अनिल सिंह, सत्येंद्र बिंद आदि पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement