सासाराम सदर : जिले के चयनित कृषि समन्वयकों ने स्थायी नियुक्ति करने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व मृदा दिवस के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया. समन्वयकों ने मृदा दिवस का बहिष्कार करते हुए जिला कृषि कार्यालय से कचहरी होते हुए समाहरणालय तक आक्रोश मार्च किया. इस आलोक में कृषि समन्वयक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 18 नवंबर से जिले के सभी कृषि समन्वयक बेमियादी हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक विचार नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीएससी कृषि को लेकर छात्रों को सरकार छात्रवृत्ति दे कर प्रोत्साहित कर रही है, कृषि विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाया गया है, वहीं पहले से कृषि स्नातक किये हुए कृषि समन्वयकों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है. अध्यक्ष ने कहा कि बीएसएससी पटना द्वारा पांच अगस्त को परीक्षाफल के प्रकाशन के बावजूद भी स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है. समन्वयकों के संघ ने जिलाधिकारी से स्थायी नियुक्ति शीघ्र करने की एक सूत्री मांग की.