Advertisement
न मिला पानी, न रहा चलने भर का रास्ता
लाखों का खर्च, पर लोगों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ वार्ड 38 की गली में संवेदक ने सड़क काट कर छोड़ी गहराता जा रहा पानी का संकट सासाराम शहर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 में जलापूर्ति के लिए पाइप तो बिछा दिया गया. लेकिन, उससे लोगों के घरों में पानी […]
लाखों का खर्च, पर लोगों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ
वार्ड 38 की गली में संवेदक ने सड़क काट कर छोड़ी
गहराता जा रहा पानी का संकट
सासाराम शहर : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 में जलापूर्ति के लिए पाइप तो बिछा दिया गया. लेकिन, उससे लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. लोगों की शिकायत पर पाइप को नीचे करने के लिए संवेदक ने सड़क को काट दिया. आलम यह कि न तो पानी ही मिल रहा और न ही गलियों में चलने का जगह ही बचा. दिन पर दिन पानी का संकट गहराता जा रहा है.
मुहल्लेवासियों को दूसरे मुहल्लों से पानी भर कर किसी तरह काम चलाना पड़ रहा है. तो दिन मेंतो किसी तरह पाइपों के जाल से बच जा रहे, रात में उसमें उलझ गिर कर घायल होने लगे हैं.
पाइपों के जाल के कारण बाइक चलाना भी मुश्किल हो गया है. परेशान मुहल्लेवासी कई बार नगर पर्षद के कार्यपालक अधिकारी से इस समस्या से निजात के लिए गुहार लगा चुके हैं. जांच के लिए इओ ने आदेश जारी किया है. लेकिन, कब होगी जांच पूरी और कब पाइप जायेगी सड़क के नीचे और कब घरों में नल से गिरेगा पानी यह कहना मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement