17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जाम की सड़क बीडीओ पहुंचे, तो हटा सड़क से जाम अकोढ़ीगोला : डेहरी-नासरीगंज मुख्य सड़क पर दरिहट बाजार में डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मौके से चालक डंपर लेकर भाग निकला. लेकिन, दो किलोमीटर आगे जाकर धरहरा गेट के […]

मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने जाम की सड़क
बीडीओ पहुंचे, तो हटा सड़क से जाम
अकोढ़ीगोला : डेहरी-नासरीगंज मुख्य सड़क पर दरिहट बाजार में डंपर की चपेट में आने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मौके से चालक डंपर लेकर भाग निकला. लेकिन, दो किलोमीटर आगे जाकर धरहरा गेट के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस डंपर को जब्त कर थाने ले गयी. आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर तत्काल पहुंची और शव उठाने का प्रयास किया. परिजन मुआवजे की माँग को लेकर शव को उठाने से मना कर दिया. घटनास्थल पर चार घंटे बाद बीडीओ पहुंचे और परिजनों को मुआवजे की राशि दी, तब सड़क से जाम हटा और आवागमन शुरू हो सका. जानकारी के अनुसार, दरिहट मुख्य बाजार में डंपर से आगे निकलने के क्रम में तीन बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े, जिसमें पीछे बैठी एक महिला सीधे डंपर की चपेट में आ गयी. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतका 40 वर्षीय बुचंता देवी तिवारीडीह निवासी उपेंद्र तिवारी की पत्नी बतायी जाती है.
परिजनों के अनुसार, मृतका अपने पड़ोसी व छोटे बेटे के साथ बाइक से डेहरी एक निजी क्लिनिक में रिश्तेदार को देखने जा रही थी. महिला की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया . थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. सड़क जाम सें गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. बीडीओ राम पुकार यादव ने मृतक के पति को परिवारिक लाभ योजना के 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. इसके बाद आवागमन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें