Advertisement
सुरक्षा व शांति बनाये रखने की जिम्मेवारी कमेटियों पर
राजपुर : दशहरा पूजा व मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को बीडीओ वरुण राज केतन की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक हुई. इसमें दशहरा पूजा कमेटी कार्यकारिणी के सदस्य व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ ने दोनों समुदाय के कमेटी के सदस्यों […]
राजपुर : दशहरा पूजा व मुहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को बीडीओ वरुण राज केतन की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक हुई. इसमें दशहरा पूजा कमेटी कार्यकारिणी के सदस्य व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ ने दोनों समुदाय के कमेटी के सदस्यों को बाजार में लगाये गये झंडों की सुरक्षा की जवाबदेही लेने का निर्देश दिया. इसके बाद मुसलिम समाज अपने झंडों की सुरक्षा देने में असमर्थता जतायी. बाद में उन्होंने बाजार में लगाये अपने दर्जनों झंडों को हटवा लिया है.
वहीं, बैठक में प्रशासन ने दोनों कमेटी को सीसीटीवी कैमरा भी लगाने को कहा. वहीं, प्रशासन ने कमेटी के लोगों से स्पष्ट कह दिया कि पूजा स्थल पर शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी पूरे तौर पर कमेटी की मानी जायेगी. अगर कुछ होता है, तो इसके लिए कमेटी जिम्मेदार होगी. बैठक के दौरान थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह, मैनेजर सिंह, शोभनाथ गुप्ता, उमेश गुप्ता, गणेश साह, सुभाष साह, मोहम्मद ताजुदीन, बदरे आलम, चूनू आलम, वकील आलम, इमरान आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement